National Service Scheme : महिला महाविद्यालय की NSS इकाई ने दिखाया नुक्कड़ नाटक

National Service Scheme :

National Service Scheme :  महिला महाविद्यालय की NSS इकाई ने दिखाया नुक्कड़ नाटक

 

National Service Scheme :  नारायणपुर !  वीरांगना रमोतिन माडिया शासकीय आदर्श महिला महाविद्यालय नारायणपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा आज गांधी जयंती के अवसर पर भारत सरकार की योजना “स्वच्छता ही सेवा 2024” थीम के अनुसार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

Related News

कार्यक्रम के प्रारंभ में महाविद्यालय के प्राचार्य डा.योगेंद्र कुमार ने छात्राओं को स्वच्छता के महत्व को समझाते हुए तथा गांधी जी के आदर्शों के बारे में बताते हुए ओजस्वी भाषण दिया।

तत्पश्चात सभी छात्राएं एवं कर्मचारीयों ने मिलकर महाविद्यालय परिसर को साफ किया। परिसर की सफाई के पश्चात सभी छात्राएं रैली के माध्यम से विभिन्न स्वच्छता संबंधित नारा लगाते हुए हमारे आज के कार्यक्रम स्थल बुधवारी बाजार परिसर पर पहुंचे।

छात्राओं ने बाजार परिसर की साफ सफाई की तथा लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया। राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेविकाओं के द्वारा नुक्कड़ नाटक का मंचन महाविद्यालय के सहायक अध्यापक श्री किशोर कुमार कोठारी के निर्देशन में किया।

नाटक के माध्यमसे वहां उपस्थित समस्त लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने का प्रयास किया । बाजार परिसर में उपस्थित समस्त आम नागरिक और स्वयं सेविकाओं ने कचरा ना फैलाने और अपने परिसर को स्वच्छ रखने हेतु शपथ लिया।

Bhanupratappur : कांकेर मुख्य मार्ग जर्जर, ग्रामीणों में आक्रोश चक्काजाम की चेतावनी

National Service Scheme : समस्त कार्यक्रम महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी  निहारिका सोरी के मार्गदर्शन में किया गया। महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक  भूषण जय गोयल,  कुरसो पोयम , भूमिका पिस्दा , मीना पोटाई ,  यशोदा साहू एवं समस्त छात्राओं ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया ।

Related News