Road Safety Month Ambikapur : अंबिकापुर। हिंगोरा सिंह : सड़क हादसों पर लगाम लगाने और नागरिकों को सुरक्षित सफर के प्रति जागरूक करने के लिए सरगुजा जिले में ‘राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026’ का भव्य शुभारंभ हो गया है। शुक्रवार, 2 जनवरी को घड़ी चौक स्थित यातायात कार्यालय में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर अजीत वसंत और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) राजेश अग्रवाल ने जागरूकता रथ और मोटरसाइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह अभियान पूरे जनवरी माह तक निरंतर चलेगा।
Road Safety Month Ambikapur : हादसों के 5 बड़े कारण: पुलिस ने किया चिन्हित
सड़क सुरक्षा माह के शुभारंभ के अवसर पर पुलिस विभाग ने बीते वर्ष की दुर्घटनाओं की समीक्षा रिपोर्ट साझा की। डेटा के आधार पर सड़क हादसों के 5 मुख्य कारण सामने आए हैं, जिन पर इस बार विशेष फोकस रहेगा:
दोपहिया वाहन पर तीन सवारी (Triple Riding) बैठना।
बिना हेलमेट के वाहन चलाना।
निर्धारित गति से अधिक तेज (Over-speeding) वाहन चलाना।
शराब पीकर वाहन चलाना (Drunken Driving)।
गलत तरीके से ओवरटेक करना।
मृत्यु दर में कमी लाना मुख्य लक्ष्य
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल ने बताया कि इस अभियान का प्राथमिक उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं और उनमें होने वाली मृत्यु दर को न्यूनतम स्तर पर लाना है। कलेक्टर अजीत वसंत ने आम जनता और मीडिया जगत से अपील की है कि वे इस अभियान के संदेश को जन-जन तक पहुंचाएं। उन्होंने जोर दिया कि यातायात नियमों का पालन केवल चालान से बचने के लिए नहीं, बल्कि अपनी और दूसरों की जान बचाने के लिए जरूरी है।
युवाओं और समाजसेवियों ने दिया सुरक्षा का संदेश
कार्यक्रम के दौरान नगर पुलिस अधीक्षक राहुल बंसल, आरटीओ विनय सोनी और ‘नवा विहान’ नशा मुक्ति अभियान के संयोजक मंगल पांडेय ने भी सुरक्षित ड्राइविंग के टिप्स साझा किए। प्रेरणादायक सत्र में पर्वतारोही जितेंद्र प्रताप, दिव्या राजवाड़े और शासकीय कन्या विद्यालय की छात्राओं ने सक्रिय भागीदारी निभाई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमोलक सिंह ढिल्लो ने सफल आयोजन के लिए पुलिस बल और नागरिकों का आभार व्यक्त किया।
महीने भर चलेंगे विविध कार्यक्रम
01 जनवरी से शुरू हुआ यह जागरूकता अभियान 31 जनवरी तक चलेगा। इसके तहत स्कूलों-कॉलेजों में सेमिनार, नुक्कड़ नाटक, हेलमेट चेकिंग अभियान और यातायात नियमों पर आधारित प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। शुभारंभ कार्यक्रम में करीब 150 की संख्या में नागरिक, पुलिस अधिकारी और मीडिया कर्मी उपस्थित रहे। मंच संचालन सुनीता दास द्वारा किया गया।