National Lead Modi मोदी ने कहा, ‘कर्तव्यनगरी के रूप में होनी चाहिये अयोध्या की पहचान

National Lead Modi

National Lead Modi प्रधानमंत्री मोदी 

National Lead Modi प्रधानमंत्री मोदी ने आज आयोध्या में कहा कि अयोध्या की पहचान कर्तव्यनगरी के रूप में होनी चाहिये। उन्होंने श्रीराम जी की दर्शन के साथ दीपोत्सव का शुभारंभ किया।
श्रीरामजन्मभूमिअयोध्या :रामकथा पार्क के लिये रवाना हुए मोदी, करेंगे दीपोत्सव का उद्घाटन

National Lead Modi प्रधानमंत्री माेदी ने अयोध्या में दीपेात्सव के उद्घाटन से पहले भगवान श्रीराम का प्रतीकात्मक राज्याभिषेक किया।

National Lead Modi अयोध्या में प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा : जब श्री राम का अभिषेक होता तब हमारे भीतर राम के आदर्श दृढ़ हो जाते हैं।

National Lead Modi प्रधानमंत्री मोदी : श्रीराम ने अपने शासन में जिन मूल्यों को गढ़ा वह ‘सबका साथ सबका विकास’ के मूलमंत्र की प्रेरणा है।

National Lead Modi प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भगवान राम जिस किसी भी भूमिका में रहे, उन्होंने कर्तव्यों के पालन का संदेश दिया।

प्रधानमंत्री मोदी : राम भारत की उस भावना के प्रतीक हैं, जो मानती है कि हमारे अधिकार हमारे कर्तव्यों से स्वयंसिद्ध हो जाते हैं। यही हमारे संविधान का भी संदेश है।

मोदी ने कहा : एक समय था, जब देश में राम के अस्तित्व पर प्रश्नचिन्ह लगाये जाते थे। परिणाम यह हुआ कि हमारे प्राचीन नगर, धार्मिक स्थल बदहाल हो गये।

बीते आठ साल में हमने अपनी अस्मिता के प्रतीक चिन्हों का पुनरुद्धार कर देश ने हीन भावना की बेड़ियों को तोड़ा है : मोदी

मोदी का आह्वान : अब अयोध्या आने वालों की संख्या कई गुना बढ़ जायेगी, जैसे श्रीराम ने सभी को अपनाया वैसे ही अयोध्यावासी यहां आने वाले हर व्यक्ति को अपनायें।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU