Charama latest news चारामा के साराधुनवागांव में दिखा तेंदुआ मचा हड़कंप

Charama latest news

Charama latest news चारामा के साराधुनवागांव में दिखा तेंदुआ मचा हड़कंप

Charama latest news चारामा !  वन परीक्षेत्र चारामा अंतर्गत ग्राम साराधुनवागांव में रविवार की तड़के सुबह तेंदुआ देखे जाने से गांव में हड़कंप मच गया । गांव वालों को देख तेंदुआ भागते हुए बीच बस्ती में आ पहुंचा और एक सुनसान मकान में जा घुसा, इसकी जानकारी तत्काल ग्राम पंचायत के द्वारा वन विभाग चारामा को दी गई !

Charama latest news वन विभाग के सभी अधिकारी कर्मचारी चारामा सहित कांकेर और जिला के वरिष्ठ अधिकारी ग्राम सराधुनावागांव पहुंचे, ग्रामीणों के द्वारा जिस घर में तेंदुआ के होने की जानकारी बताई जा रही थी उस जगह तेंदुआ है या नहीं यह कंफर्म और सुनिश्चित करने के लिए वन विभाग की टीम के द्वारा बड़ी मशक्कत की गई ,जिस घर में तेंदुआ था !

Charama latest news वह घर वर्षों से बंद है, और वहां के निवासी अन्य गांव में निवासरत है ,इसलिए उस घर में ताला लगा हुआ है, साथ ही बड़े-बड़े पेड़ पौधे झील होने के चलते वन विभाग को दिक्कतें भी हो रही थी, जिसके बाद वन विभाग की एक टीम उस मकान के खपरे के छानी पर चढ़कर तेंदुआ किस जगह पर बैठा है यह कंफर्म करने की कोशिश की, छोटे-छोटे कैमरे अंदर रस्सी से बांधकर खपरे के छानी से नीचे कमरे तक भेजे गए, जिसमें तेंदुए की मूवमेंट दिखाई दी ।

Charama latest news जिसके बाद वन विभाग भी कंफर्म हुआ कि तेंदुआ उस कमरे में बैठा हुआ है, हालांकि तेंदुआ सुबह से ही लेकर देर शाम 6:00 बजे तक न्यूज़ समाचार लिखे जाने तक उसी कमरे में रहा ।उसके द्वारा किसी भी प्रकार की हलचल नहीं की गई ,ना ही कमरे से बाहर निकलने या घर से बाहर निकलने का प्रयास किया गया, हालांकि घर में ताला लगा हुआ है ,लेकिन घर के एक हिस्से में ऊपर की ओर थोड़ी सी जगह घर में प्रवेश करने के लिए थी ।

Charama latest news वहीं से तेंदुआ उस घर के अंदर घुसा, साथ ही तेंदुआ को देखने ग्रामीणों की भीड़ लगातार बढ़ती रही, आस-पास के गांव वाले भी उस जगह पर पहुंचने लगे, जिसे कंट्रोल करने के लिए चारामा से पुलिस की टीम बुलाई गई और पुलिस की टीम सहित वन विभाग की टीम सुबह 7:00 बजे से लेकर समाचार लिखे जाने तक ड्यूटी पर तैनात रहे ,वन विभाग के जिलाधिकारी डी एफ ओ कृष्ण जाधव ,एसडीओ आर एस मंडावी, कांकेर वन परीक्षेत्र अधिकारी संदीप सिंह, चारामा वन परीक्षेत्र अधिकारी एसआर सिंह, विजय सिन्हा, भुनेश्वर सुरोजियां सहित विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों कर्मचारियों ने मिलकर तेंदुए को सुरक्षित घर से बाहर निकालने की योजना बनाई, क्योंकि तेंदुआ बीच बस्ती में था ।

Charama latest news इसलिए उसे दिन में घर से बाहर निकालना सही नहीं था, क्योंकि गांव में त्यौहार के चलते हलचल थी ,साथ ही ग्रामीणों की भीड़ बहुत अधिक बढ़ चुकी थी, इसलिए वन विभाग ने यह निर्णय लिया कि रात को जब हलचल कम हो जाएगी या खत्म हो जाएगी और ग्रामीण भी अपने अपने घर चले जाएंगे, तब तेंदुए को घर से बाहर निकालने का प्रयास किया जाएगा, साथ ही तेंदुआ सुरक्षित रूप से घर से बाहर निकल कर जंगल की ओर जाए ,इसलिए वन विभाग के द्वारा तेंदुए की जगह से लेकर आगे गांव की सुरक्षित जगह तक नेट की जाली बिछाई गई, जाल लगाया गया और जाल का एक रास्ता बनाया गया, ताकि तेंदुआ उसी रास्ते से गांव के बाहर निकल जाए ,समाचार लिखे जाने तक तेंदुआ सुरक्षित उसी मकान पर था और वन विभाग और पुलिस की टीम लगातार तैनात रही।

Charama latest news वही ऐसी जानकारी मिली कि जब तेंदुआ सुबह गांव में देखा गया उसके पहले गांव के ही 4 मुर्गा मुर्गी सहित एक बिल्ली को उसने अपना शिकार बनाया था, जिसके बाद वह भागकर इस घर की ओर छुप गया ,विदित हो कि चारामा परिक्षेत्र के ग्राम जैसाकर्रा , सराधूनवागांव, रतेसरा, गोलकुंम्हडा इन जगहों पर बीते 1 महीने से तेंदुए की हलचल बढ़ गई है यह तेंदुआ अकेला नहीं इसके साथ दो उसके साथी या बच्चे भी हैं, हालांकि अभी तक तेंदुआ को स्पष्ट रूप से पहली बार आज देखा गया।

इसके पहले जो भी वारदात हो रही थी या जो भी मवेशी उसके शिकार हो रहे थे, वहां घटना के बाद घटना की जानकारी मिलने के कारण तेंदुआ को देखा नहीं गया था, लेकिन आज की घटना से तेंदुआ भी स्पष्ट रूप से दिखाई दिया ,वहीं वन विभाग के द्वारा ग्रामीणों को सचेत किया गया है कि इस क्षेत्र में लगातार तेंदुआ का मूवमेंट बना हुआ है, इसलिए ग्रामीण सतर्क रहें सुरक्षित रहें और कभी भी किसी भी क्षेत्र में तेंदुआ या अन्य किसी भी प्रकार के वन्य जीव के देखे जाने पर तत्काल विभाग को सूचना दें और सुरक्षित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU