Nasal Covid Vaccine : भारत में लॉन्च हुई दुनिया की पहली नोसल कोविड वैक्सीन, जानिए कीमत
Nasal Covid Vaccine : नई दिल्ली: भारत में दुनिया का पहला नेजल वैक्सीन लॉन्च हो गया है. वैक्सीन का नाम iNCOVACC है, जिसे भारत बायोटेक ने बनाया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने गुरुवार को इस वैक्सीन को लॉन्च किया। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक iNCOVACC को सबसे पहले निजी अस्पतालों में लगाया जाएगा. भारत

Nasal Covid Vaccine : बायोटेक के नेजल वैक्सीन को पिछले साल 6 सितंबर को सरकार से इमरजेंसी यूज अप्रूवल मिला था। हालांकि, अभी तक यह टीका नहीं लगाया गया है।
iNCOVACC के आने के बाद अब एक और वैक्सीन जुड़ गई है। इसे कोविन पोर्टल पर भी दिखाया गया था। इसके बाद भारत बायोटेक की Covaxin, Serum Institute की Covishield और Covavax के अलावा रूस की Sputnik V और Biological E Limited की Corbevax, iNCOVACC भी Covin वेबसाइट पर नजर आई।
https://jandhara24.com/news/139694/republic-day-special/
बता दें कि यह दुनिया का पहला नेजल वैक्सीन है। इस वैक्सीन का निर्माण भारत बायोटेक और अमेरिका की वाशिंगटन यूनिवर्सिटी ने मिलकर किया है। इसे पहले BBV154 नाम दिया गया था। इसे अब iNCOVACC नाम दिया गया है। कोरोना समेत ज्यादातर वायरस म्यूकस मेम्ब्रेन के जरिए शरीर में प्रवेश करते हैं। श्लेष्म नाक,

फेफड़े, पाचन तंत्र में पाया जाने वाला एक चिपचिपा पदार्थ है। नाक का टीका सीधे म्यूकोसा में प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया पैदा करता है, जबकि इंट्रामस्क्युलर वैक्सीन नहीं कर सकता। कंपनी के मुताबिक केंद्र या राज्य सरकारों को यह वैक्सीन 325 रुपये में मिलेगी। निजी अस्पतालों में यह 800 रुपये में मिलता है। इसके अलावा इस पर जीएसटी भी लागू होगा।