Narayanpur News : सुभाष चौक में मनाया गया पराक्रम दिवस, केदार कश्यप ने कार्यक्रम को किया संबोधित

Narayanpur News : सुभाष चौक में मनाया गया पराक्रम दिवस, केदार कश्यप ने कार्यक्रम को किया संबोधित

Narayanpur News : सुभाष चंद्र बोस जी की तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी राष्ट्रदेव की सेवा में लगे हुए हैं-केदार कश्यप

 

Narayanpur News : नारायणपुर। आज सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती के अवसर पर नारायणपुर स्थित सुभाष चौक में पराक्रम दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में नारायणपुर क्षेत्र के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे। साथ ही क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व बंग समाज के लोग उपस्थित थे।

Chicago Crime News : एक परिवार के 7 लोगों की हत्या से दहला शिकागो…पढ़े पूरी खबर

Narayanpur News : कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वनमंत्री केदार कश्यप ने कहा कि यह पराक्रम दिवस सम्पूर्ण भारत वर्ष मना रहा है। उन्होंने कहा नेता जी सुभाष चंद्र बोस के प्रेरणादायक विचार आज भी युवाओं को उतना ही प्रेरित करती हैं जितना कि आजादी के आंदोलन के दौरान करती थीं। एक बार उन्‍होंने कहा था कि तुम खुद की ताकत पर अगर भरोसा करो तो हर काम संभव है। जबकि दूसरों से ली गई ताकतें उधार की

होती हैं जो घातक साबित हो सकती है। नेता जी सुभाष चंद्र बोस के प्रेरणादायक विचार आज भी युवाओं को उतना ही प्रेरित करती हैं जितना कि आजादी के आंदोलन के दौरान करती थीं। एक बार उन्‍होंने कहा था कि तुम खुद की ताकत पर अगर भरोसा करो तो हर काम संभव है। जबकि दूसरों से ली गई ताकतें उधार की होती हैं जो घातक साबित हो सकती है।

वनमंत्री ने कहा कि गलतियों को अगर आप चुपचाप देखकर अनदेखा कर रहे हैं तो इससे बड़ा अपराध कोई नहीं। सुभाष चंद्र बोस भी लोगों को यह प्रेरणा देते थे कि याद रखो अगर तुम अन्‍याय सह रहे हो, अपराध देख रहे हो या गलत के साथ समझौता कर रहे हो तो यह सबसे बड़ा अपराध है।

नेता जी हमेशा उच्‍च विचारों पर चलना स्‍वीकार करते थे। उन्‍होंने अपने विचारों में भी यह कहा था कि अगर आप उच्‍च विचारों के साथ जीवन जीते हैं तो यह आपकी कमजोरियों को दूर करने का ताकत देती है इसलिए हमें उच्‍च विचारों के साथ जीना चाहिए।

Top 10 News Today 23 January 2024 : प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली सुबह मंदिर के बाहर भक्तों का शैलाब, दिन में 6 बार होगी रामलला की आरती, अयोध्या बनेगा देश का सबसे बड़ा पर्यटन केंद्र….समेत देश दुनिया की 10 बड़ी खबरे

प्रधानमंत्री मोदी जी का जताया आभार, कहा प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रसाधक हैं

इस मौके पर उन्होनें प्रधानमंत्री मोदी जी का जिक्र करते हुए कहा कि नेता जी के आदर्शों पर चल रहे हैं। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर हम सबने मोदी जी का त्याग और समर्पण देखा ही है। सुभाष चंद्र बोस की तरह मोदी जी भी दिन रात राष्ट्र देव की सेवा में लगे हुए हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने देश के असली नायकों को पहचान दिलाने का कार्य किया है।

केदार ने कहा कि आज के दिन को हम पराक्रम दिवस के रूप में मना रहे हैं यह मोदी जी के इच्छाशक्ति का परिणाम है। हमने देखा है कि किस तरह से पिछले 70 सालों में केवल एक ही परिवार का गुणगान होता रहा आज भारत भूमि के प्रत्येक राष्ट्र भक्त को सम्मान मिल रहा है।

इस पावन अवसर पर हम सभी संकल्प लें कि देश और समाज की सेवा के लिए हम सभी आगे बढ़ कर कार्य करेंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU