Narayanpur Latest News : जनपद पंचायत सीईओ ने सीसी सड़क बना कर पेश की मिसाल
साढ़े चार लाख रुपये में 270 मीटर सीसी सड़क का करवाया निर्माण
सरकार को करना चाहिए ऐसे अधिकारियों के कार्यप्रणाली का अनुसरण
नारायणपुर:- नारायणपुर जिले में हो रहे निर्माण कार्यो में भ्रष्टाचार को लेकर काफी सुर्खियों में रहता है। वही जिले के एक ईमानदार अधिकारी ने कम लागत में सीसी सड़क का निर्माण कार्य कराकर एक मिसाल पेश की है।
Also read :Want to look young even in old age : बढ़ती उम्र में भी दिखना चाहती हैं यंग तो अपनाए ये असरदार टिप्स
ग्राम पंचायत धौड़ाई के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तक पहुँच मार्ग जर्जर होने के चलते मरीजो को स्वास्थ्य केंद पहुचने में काफी परेशनियों का सामना करना पड़ता था।
इन परेशनियों के बारे में दौरे में पहुँचे कलेक्टर से ग्रामीणों ने इस समस्या से निजात दिलाने की गुहार लगाई जिस पर कार्यवाही करते हुए कलेक्टर ने जनपद पंचायत नारायणपुर के सीईओ घनश्याम जांगड़े को सीसी सड़क का निर्माण कराने के निर्देश दिए।

सीईओ नारायणपुर ने त्वरित कार्यवाही करते हुऐ 270 मीटर सी सी सड़क का निर्माण कार्य महज साढ़े लाख की राशि मे शुरू कराई जो महज 15 दिनों में बनकर तैयार हो गई ।
सड़क के बन जाने से ग्रामीणों में काफी खुशी का माहौल है क्योंकि बारिश के दिनों में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुचना जो एक चुनौती होती थी वो आज सी सी सड़क के निर्माण से सुगम हो गया है

जिसके लिए ग्रामीण जिला कलेक्टर और जनपद पंचायत सीईओ को धन्यवाद ज्ञापित करते थक नही रहे है । वही 270 मीटर सी सी सड़क अन्य विभागों में लगभग 20 लाख रुपए में निर्माण किया जाता है
वही जनपद सीईओ घनश्याम जांगड़े द्वारा महज साढ़े चार लाख में सी सी सड़क का निर्माण कार्य करवाना किसी मिशाल से कम नही है

और अन्य विभागों द्वारा अधिक राशि मे कराए जा रहे निर्माण कार्य के भ्रष्टाचार को उजागर करता नजर आ रहा है ।
शासन प्रशासन को ऐसे कर्तव्य निष्ठ ईमानदार अधिकारी के कार्यप्रणाली का अनुसरण करते हुए अन्य विभागों में भी इनकी कार्यप्रणाली को अपनाते हुए विकास कार्य करवाना चाहिए।
वही इस निर्माण कार्य को लेकर जनपद पंचायत सीईओ घनश्याम जांगड़े से बात की तो उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत धौड़ाई के मुख्य मार्ग से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तक 160 मीटर नवीन सीसी सड़क एवं 120 मीटर पुरानी सी सी सड़क पर मरम्मत कार्य करवाया गया है जिसकी लागत साढ़े चार लाख रुपये है।