Kanwar Yatra Breaking 2022 : कांवरियों ने छत्तीसगढ़ में रचा इतिहास 360 किलोमीटर की पदयात्रा कर गंगाजल भरकर चुरकीपानी में किया जलाभिषेक
Kanwar Yatra Breaking 2022: सीतापुर छत्तीसगढ़ /छत्तीसगढ़ के इतिहास में पहली बार एक ऐसी कावड़ यात्रा जिसने पूरे छत्तीसगढ़ अंचल में इतिहास बना कर रख दिया है हम बात कर रहे हैं
सीतापुर की जहां सीतापुर में रामकुमार टोप्पो के नेतृत्व में 60 लोगों के दल ने यह कावड़ यात्रा बनारस जा कर के वहां गंगा नदी से जल भर कर 360 किलोमीटर पदयात्रा करके आज सीतापुर के चुरकी पानी पहुंची है
Also read :https://jandhara24.com/news/107848/fir-against-ranveer-singh-for-sharing-nude-pictures/
यह यात्रा इन्होंने 10 दिन में कि यह यात्रा पूर्ण की है जो कि छत्तीसगढ़ के अंचल में एक इतिहास है आज तक छत्तीसगढ़ में इस प्रकार की यात्रा कांवरियों ने कभी नहीं की साथ ही तजुर्बे की बात तो यह है
कि इस यात्रा का जो नेतृत्व कर रहे हैं वह कोई आम आदमी नहीं बल्कि इस देश के गौरव और राष्ट्रपति वीरता पुरस्कार सम्मानित भारतीय सैनिक राम कुमार टोप्पो जी हैं
जो देश के लिए अपना कर्तव्य निर्वहन करते तो हैं लेकिन साथ ही अपने धर्म और अपनी आस्था के लिए भी उन्होंने एक इतिहास यहां रच दिया है आपको बता दे कि चुरकी पानी जहां कहा जाता है
कि यह मंदिर भगवान शिव यहां स्वयं प्रकट हुए हैं और यही बनारस से जो गंगा जल भर कर के जो कावड़ यात्रा आई है जहाँ कल बीती रात सीतापुर पहुचे जहाँ

उनका भव्य रूप से स्वागत किया जिसके बाद आज चुरकीपानी में जलाभिषेक किये है और 51000 दीप जलाकर के मंदिर में भगवान शिव आराधना की और साथ ही रुद्राभिषेक भी किया ।।
Also read : Kargil Vijay Diwas : जब भारत के खिलाफ जंग लड़ने पहुंच गए थे शोएब अख्तर..