Narayanpur : वनमंत्री केदार कश्यप ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम का किया श्रवण

Narayanpur :

Narayanpur :  मन की बात’ कार्यक्रम से हमें नई दिशा और प्रेरणा मिलती है – केदार कश्यप

Narayanpur :  नारायणपुर- वनमंत्री व नारायणपुर विधायक केदार कश्यप ने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम को ग्राम बेनूर बूथ क्रमांक 93 पंचायत भवन में पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ सुना। यह कार्यक्रम जिले में बड़े उत्साह और उमंग के साथ आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने भाग लिया।

केदार कश्यप ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए संदेशों की सराहना की और कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का यह कार्यक्रम देश के हर नागरिक को प्रेरणा और मार्गदर्शन प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि ‘मन की बात’ के माध्यम से प्रधानमंत्री सीधे जनता से जुड़ते हैं और उनके विचारों को साझा करते हैं, जिससे पूरे देश में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।

कार्यक्रम के दौरान  कश्यप ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमें प्रधानमंत्री के विचारों को जन-जन तक पहुंचाना चाहिए और उनके द्वारा बताए गए मार्गदर्शन का पालन करना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि ‘मन की बात’ कार्यक्रम से हमें नई दिशा और प्रेरणा मिलती है, जिससे हम अपने कार्यों को और अधिक प्रभावी ढंग से कर सकते हैं।

Related News

कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री के संदेशों को ध्यानपूर्वक सुना और उनकी बातों से प्रेरित हुए। इस अवसर पर कई वरिष्ठ भाजपा नेता और स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे, जिन्होंने कार्यक्रम के महत्व पर अपने विचार व्यक्त किए।

श्री कश्यप ने सभी कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे प्रधानमंत्री के विचारों को अपने जीवन में अपनाएं और समाज के कल्याण के लिए काम करें। उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन नियमित रूप से किया जाएगा, जिससे कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन और प्रेरणा मिलती रहे।

Kondagaon : कोंडागांव में आयोजित शिविर से मिली नई उम्मीद : विश्व रेबीज दिवस पर निशुल्क टीकाकरण एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

Narayanpur : इस दौरान पर बूथ में एक विशेष चर्चा सत्र का भी आयोजन किया गया, जिसमें कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री के संदेशों पर विचार-विमर्श किया और उन्हें अपने कार्यों में लागू करने के तरीकों पर चर्चा की। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष रूपसाय सलाम, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष नारायण मरकाम, भाजपा नेता बृज वर्मा, प्रेमनाथ उसेंडी सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related News