Narayanpur Bastar News कांग्रेस सरकार के सरंक्षण मे हो रही किसानो के साथ धोखाधडी

Narayanpur Bastar News

Narayanpur Bastar News कांग्रेस सरकार के सरंक्षण मे हो रही किसानो के साथ धोखाधडी

Narayanpur Bastar News नारायणपुर- आज आम आदमी पार्टी के लीडर नरेन्द्र नाग ने कहा कि कोचवाही क्षेत्र में मे किसानो के साथ हो रही धोखाधडी के मामले को लेकर आज कलेक्ट्रेट कार्यालय आकर ज्ञापन सौंप कर किसानो के साथ हुये धोखाधडी की मामले को जांच करने की मांग की गई है।

Narayanpur Bastar News नरेन्द्र नाग आप नेता ने किसानो के साथ हुये धोखाधडी का पूरा ठीठरा कांग्रेस सरकार के के संरक्षण मे धोखाधडी का आरोप लगाया है जब आम आदमी पार्टी को किसान के साथ हुये धोखाधडी का मामला पता चलते ही किसान के साथ पूरा सहयोग करते हुये बैक स्टेटमेंट की मांग कर पूरी मामले को समझा व किसान को एफआईआर करने के लिये सलाह देकर  तैयारी कर रहे थे तभी लेम्पस प्रबंधन इस मामले को तुल पकडता देख लेम्पस प्रबंधन नारायणपुर आरोपी का पक्ष लेकर खुद ही किसान के खाते मे 455000 चार लाख पचपन हजार रूपये डिपोजिट कराया !

Narayanpur Bastar News इससे यहा साबित होता है कि निलेश पोटाई जो पहले कोचवाही के ही एक विधवा महिला के पंजाब नेशनल के खाते से फर्जी तरीके से 650000 छःलाख पच्चास आहरण किया था इसमे भी बैक प्रबंधन ने अपनी साख बचाने निलेश या दोषी के खिलाफ एफआईआर नही कराई ना ही जांच कराई है साथ ही जो जम्हरी के किसान धान बेचकर जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मे जमापूंजी रखा था उसे भी फर्जी हस्ताक्षर कर निकाला जो कि एक साल से लगातार पैसे आहरण करता रहा जब किसान को पैसे की जरूरत हुई ! तब अपने खाते से पैसे आहरण का पता चला साथ ही जम्हरी के अलग अलग पांच किसानो को बीना बताये बीना धान बेचे ही लाखो रूपये किसानो के खातो मे डलवाकर इन किसानो को मेरे धान का पैसा आप लोगो के खाते मे डला है बोलकर डरा-धमका कर जम्हरी के ही किसान मंगतू उयके पिता रतूराम से 265000दो लाख पैसठ हजार रूपये पंजाब नेशनल बैक नारायणपुर ले जाकर किसान से आहरण कराया व 10000दस हजार ओर आहरण कराया साथ ही अन्य किसानो से भी धान बेचने की बात कर पैसे आहरण कराया इस तरह से किसान आज लेम्पस मे बीना धान बेचे ही खातो मे पैसे डालते देख हैरान है ओर एक तरफ बीना बताये खातो से लाखो के लेनदेन से ग्रामीण बैंकिंग प्रणाली से डर रहे है !

Narayanpur Bastar News इस तरह से देखा जाय तो नारायणपुर जिले के अंदर कितने ही किसानो से ऐसे धोखाधडी हो रही होगी जिसे किसी को पता नही चल रहा है इसपर कांग्रेस सरकार किसानो के साथ हो रहे छलावा पर कोई सुध नही ले रही है ना ही बीजेपी इसपर कुछ बोलने की स्थिति मे नही है

रमदाय सलाम आप नेत्री ने आरोप लगाया कि इस पूरी बैंकिंग सिस्टम मे गैर व्यक्ति का लेनदेन व किसानो से हुये धोखाधडी मे लेम्पस प्रबंधन व जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक का सांठ-गांठ है जो कल के घटनाक्रम से स्पष्ट होता है कि नीलेश पोटाई के साथ कहीं ना कहीं बडे लोग संलिप्त है इसकी जांच होनी चाहिये जिससे किसान भाई अपने आपको ठगा महसूस ना करे।

Narayanpur Bastar News मनकुर पोटाई आप नेता का कहना है कि इस मामले से एक बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि पिछले साल करोडो का खेल कोचवाही के संग्रहण केंद्र मे धान के बोरियो मे रेत मिलाने का जो मामला आम आदमी पार्टी ने पकडा था वो सच साबित होता दिख रहा है इस मुद्दे को आम आदमी पार्टी ने हर जगह जांच के लिये ज्ञापन सोपा था पर जिला प्रशासन नारायणपुर ने आरोपीयो को बचाने व इस मामले को दबाने का काम किया ओर दिखाने के लिये खानापूर्ति का काम कर एक कर्मचारी को हटाकर जिला प्रशासन इस मामले मे दाग को धोने का काम किया अगर धान मे रेत मिलावट के मामले व किसानो के साथ हुई धोखाधडी की मामले मे 7दिवस के अंदर किसानो के खातो मे मूलधन के साथ ब्याज की राशी नही डाली गई या लेम्पस प्रबंधन व बैक कर्मचारी जो भी दोषी है उनकेपर कार्यवाही नही होती है तो आम आदमी पार्टी लेम्पस प्रबंधन व जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के सामने धरना प्रदर्शन करने बाध्य होगी जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन नारायणपुर की होगी

आज के ज्ञापन सोपने वालो मे आम आदमी पार्टी के आप लीडर नरेन्द्र नाग,विश्वनाथ दुग्गा ,जितेन्द मेढिया व अन्य कार्यकर्ता शामिल थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU