Bicycle delivery जि पं सदस्य राजेश श्यामकर ने ग्राम हरडुवा में बच्चों को किया साइकिल वितरण

Bicycle delivery

Bicycle delivery पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह की योजना से बच्चों को हो रहा है लाभ

Bicycle delivery राजनांदगांव । ग्राम हरडुवा में आज 04 नवम्बर दिन शुक्रवार को सरस्वती सायकल योजना के तहत हाई स्कूल कक्षा नवमी की 27 छात्राओं को साइकिल वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य राजेश श्यामकर ने किया।

Bicycle delivery श्यामकर ने ग्राम हरडुवा में साइकिल वितरण कार्यक्रम को संबोधन करते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने 2004 छात्राओं को स्कूल पहुंचने में हो रही दिक्कतों को देखते हुए सरस्वती साइकिल योजना शुरू की थी जिसके कारण बच्चे समय पर स्कूल पहुंचते हैं यह योजना बच्चों के लिए कारगर साबित हुई है।

Bicycle delivery उक्त योजना पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के द्वारा यह योजना चलाया गया था पिछले 15 सालों में भाजपा की सरकार रहने के दौरान सभी बच्चों को साइकल सरस्वती योजना के तहत वितरण करते आ रहे हैं जिससे बच्चे स्कूल जाने में आसानी हो और पढ़ाई के तरफ बच्चों का रुझान बढ़ जाए इस योजना के तहत शहर हो या गांव लगभग सभी स्कूलों में बच्चों को साइकिल का वितरण भाजपा शासनकाल में शुरू किया गया है। वह योजना आज भी संचालित है और इस योजना के तहत आज भी बच्चों को साइकिल वितरण किया जा रहा है।

Bicycle delivery श्यामकर ने आगे कहा कि ग्राम हरडुवा में बच्चों को साइकिल वितरण कार्यक्रम में मुख्य रूप से अध्यक्षता  हंसा सिन्हा जनपद सदस्य, विशिष्ट अतिथि- सरपंच  विनिता वर्मा,  गन्नू राम वर्मा (मध्यक्ष, शा.वि. स),  डेरहा वर्मा सदस्य,  रिखी राम वर्मा (पूर्व अध्यक्ष शा०वि०स०)  माधोलाल चंदेल, दिगम्बर पटेल (ग्रामीण पटेल), लालचंद वर्मा, हरकू वर्मा (जिला सह. समिति सदस्य), डोमार साहू (पत्रकार),  परदेशी सोनबोईर, गौरव साहू,  अरुण वर्मा, उद्घोषक  रमेशदास साहू (व्याख्याता) शा०हाई स्कूल हरहुवा, प्राचार्य श्री टेकसिंह साहू शा०हाई स्कूल, हरडुवा, सावित वर्मा सहित समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU