Ekadashi festival एकादशी पर्व पर जमकर हुई गन्नों की बिक्री

Ekadashi festival

Ekadashi festival एकादशी पर्व पर जमकर हुई गन्नों की बिक्री

Ekadashi festival चारामा ! एकादशी के पर्व के अवसर पर नगर में जमकर गन्नों की बिक्री हुई ,सुबह से ही नगर के बाजार में अलग-अलग जगहों व जिलों से गन्ना विक्रय करने बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और एक ही दिन में लगभग 25000 से अधिक गन्ने की विक्रय नगर चारामा में हुई।

Ekadashi festival इस वर्ष पूजा के लिए लाए गए गन्ने लगभग 40 से ₹50 प्रति नग में विक्रय किए गए, वहीं देर शाम फूल माला और तुलसी विवाह में उपयोग होने वाले पूजन सामग्री से बाजार भर गया ,जिसे लेने बाजारों में भीड़ देखी गई ,लोग एकादशी की पूजन के लिए फल फूल नारियल इत्यादि लेते हुए नजर आए, देर शाम सभी घरों में तुलसी चौराहा के समक्ष गन्ने के पेड़ से विवाह का मंडप तैयार किया गया !

Ekadashi festival जहां मंडप के अंदर भगवान शंकर और माता पार्वती की प्रतिमा विराजित कर उनकी पूजा अर्चना की गई । साथ ही तुलसी माता का विवाह भगवान विष्णु से कराया गया ,मंडप की चारों और परिक्रमा के बाद तुलसी माता की आरती की गई और एक दूसरे को तुलसी विवाह की बधाई दी गई। और जमकर पटाखे भी छोड़े गए एकादशी पर्व को छोटी दिवाली के रूप में धूमधाम से मनाया गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU