General Manager South East Central Railway महाप्रबंधक दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की अध्यक्षता में संपन्न हुई इस वर्ष की दूसरी बैठक

General Manager South East Central Railway

राजकुमार मल

General Manager South East Central Railway महाप्रबंधक दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की अध्यक्षता में संपन्न हुई इस वर्ष की दूसरी बैठक

General Manager South East Central Railway बिलासपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे 17वीं क्षेत्रीय रेलवे उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति की इस वर्ष की दूसरी बैठक आज महाप्रबंधक दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, आलोक कुमार की अध्यक्षता में इस वर्ष की दूसरी बैठक सौहार्दपूर्ण एवं सहयोगात्मक वातावरण में संपन्न हुई ।

General Manager South East Central Railway इस बैठक में क्षेत्रीय रेलवे उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति के 24 सदस्य उपस्थित थे । बैठक में सदस्यों के अतिरिक्त दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के सभी विभागों के प्रमुख विभागाध्यक्ष उपस्थित थे । बैठक के प्रारम्भ में सदस्यों का स्वागत करते हुए उप महाप्रबंधक (सा.) एवं दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे क्षेत्रीय रेलवे उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति (ZRUCC) के सचिव श्री तन्मय माहेश्वरी ने इस बैठक की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की समस्त उपलब्धियों में प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रूप से आप सभी सदस्यों के सुझाव एवं सहयोग समाहित है ।

General Manager South East Central Railway  बैठक में आलोक कुमार, महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे एवं अध्यक्ष दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे क्षेत्रीय रेलवे उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति (ZRUCC) ने अपने उद्वबोधन में सदस्यों का इस बैठक में स्वागत करते हुए यात्री सुविधाओं के विकास हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा किये गये महत्वपूर्ण कार्यो एवं जोन की उपलब्धिओं सेसदस्यों को अवगत कराया ।

General Manager South East Central Railway  उन्होनें कहा कि त्योहारों के मौसम में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए इस वर्ष ट्रेनों में 3000 से अधिक अतिरिक्त कोच लगाए गए, जिससे 2 लाख से अधिक यात्रियों को कन्फ़र्म बर्थ की सुविधा प्राप्त हुई । महाप्रबंधक ने सभी माननीय सदस्यों के साथ विचार विमर्श करते हुए कहा कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में सुरक्षित रेल परिचालन के लिए सभी रेलकर्मी निरंतर अथक प्रयास कर रहे हैं । यात्री सुविधाओं एवं सेवाओं में लगातार सुधार हम सब का उद्देश्य है एवं हम सभी निष्ठापूर्वक इस उद्देश्य के लिए कार्य कर रहे हैं । उन्होने सदस्यों के सकारात्मक सहयोग के लिए धन्यवाद दिया ।

महाप्रबंधक के संबोधन के पश्चात् क्षेत्रीय रेलवे उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति के सदस्यों के समक्ष उप महाप्रबंधक (सा.) एवं दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे क्षेत्रीय रेलवे उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति (ZRUCC) के सचिव श्री तन्मय माहेश्वरी ने पावरपाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के द्वारा उपलब्ध कराई गयी यात्री सुविधा एवं उपलब्धियों की जानकारी दी । इस दौरान एक डाक्यूमेंट्री फिल्म द्वारा विकास के उत्प्रेरक के रूप में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की भूमिका को दर्शाया गया ।

इस बैठक में यात्री सुविधाओं से संबंधित तथा यात्री सुविधा विकास एवं परियोजनाओं से संबंधित अनेक महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया । माननीय सदस्यों द्वारा महत्वपूर्ण सुझावों के रूप में यात्री सुविधाओं से संबन्धित मुद्दे जिसमें में प्रमुख रुप से ट्रेनों के टहराव, विस्तारीकरण तथा महत्वपूर्ण समपार फाटकों पर रोड ओवर ब्रिज/ रोड अंडर ब्रिज की सुविधा सहित विभिन्न यात्री सुविधाएं आदि शामिल थे ।

इस बैठक का संचालन उप महाप्रबंधक (सा.) ने किया एवं सदस्यों में शैलेष पाण्डेय, विधायक, बिलासपुर, कल्पतरु सामंतराय, डिप्टी सेक्रेटरी, ओडिशा सरकार, जगदीश थपलियाल, जिला अध्यक्ष, अखिल भारतीय व्यापार, महाराष्ट्र, नागपुर, गोपाल अग्रवाल, सचिव, चैंबर ऑफ कामर्स, रायगढ़ (छ.ग.), राकेश प्रताप सिंह, जिला व्यापारी संघ, उमरिया, (म.प्र.), श्री प्रताप मोटवानी, नाग-विदर्भ चेंबर ऑफ कामर्स, नागपुर, अशोक अग्रवाल, संभागीय चेंबर ऑफ कामर्स एण्ड इंडस्ट्रीज, बिलासपुर (छ.ग.), हरभजन सिंह, भिलाई, मौनिल जैन, बालाघाट, आशुतोष नड्डा, सीपत, बिलासपुर, सलीम खान, रेल यात्री संघ संभाग, शहडोल, नारायण भूषणिया, प्रदेश अध्यक्ष, छ.ग. रेल उपभोक्ता परिषद, रायपुर, श्री चीनु अजमेरा, गोंदिया रेलवे उपभोक्ता विकास सीमिति, शशि कुमार श्रीवास्तव, अखिल भारतीय उपभोक्ता संरक्षण संगठन, कटनी (म.प्र.), बाल किशन खंडेलवाल, नैनपुर, श्री डी.डी. अग्रवाल, बिलासपुर, श्री विजय धावले, सौसर (म.प्र.), श्री प्रिंस भाटिया, बिलासपुर, श्री सत्यजीत भौमिक, बिलासपुर, श्री विष्णु प्रसाद अग्रवाल, बिलासपुर, श्री अतिश कुमार, बिलासपुर, श्री बी.एस.यादव, बिलासपुर, श्री दीपक शर्मा, तिल्दा-नेवरा एवं संजय हेमराज गजपुरे, नागभीड़ शामिल थे । इनके अतिरिक्त बिलासपुर के सांसद अरुण साव के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे । सभी ने सटीक व सकारात्मक सुझाव दिये । महाप्रबंधक ने उनके सकारात्मक सहयोग एवं सुझाव के लिए सदस्यों को धन्यवाद दिया । इस बैठक में उपस्थित सदस्यों द्वारा नारायण भूषणिया को सर्वसम्मति से राष्ट्रीय रेलवे उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति (एन.आर.यू.सी.सी.) का सदस्य चुना गया ।

सेवाओं से संबन्धित परामर्श एवं सेवाओं की दक्षता में सुधार के लिए उप महाप्रबंधक (सा.) के द्वारा सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापन किया गया ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU