“भानुप्रतापपुर: मुक्तिधाम में नई सुविधाओं का लोकार्पण, नगर पंचायत अध्यक्ष ने किया उद्घाटन”

भानुप्रतापपुर: भानुप्रतापपुर नगर के मुक्तिधाम में मुक्तिधाम विकास समिति के द्वारा लगातार सराहनीय कार्य किया जाता रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को नगर पंचायत के द्वारा पोस्टमार्टम रूम, पंप हाउस एवं गली में स्ट्रीट लाइट लगाया गया जिसका लोकार्पण नगर पंचायत अध्यक्ष सुनील बबला पाढ़ी के द्वारा आज किया गया।

बता दे कि विगत कुछ वर्षों से समिति के द्वारा मुक्तिधाम का कायाकल्प किया जा रहा है। समिति के अध्यक्ष शंकर गांधी ने बताया कि मुक्तिधाम में रचनात्मक ऐतिहासिक कार्य अपना वास्तविक स्वरूप में दिखाई देने लगा है। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष सुनील बबला पाढ़ी ,समिती अध्यक्ष शंकर गांधी , अनंत गोपाल कोठारी उपाध्यक्ष, अम्बिका उपाध्यक्ष राकेश रामानी प्रसाद सोनी , ईश्वर प्रसाद साहू , सचिव दीपक शर्मा , कोषाध्यक्ष जी आर मरसकोले , सह सचिव वामन करण सिंह ठाकुर डड़सेना , मुकेश चंद्रकर , नमन जैन पार्षद भगवान सिंह , दीपंकर , मजूमदार , महेश जैन , जीवन यादव , संजय साहू , प्रगट सिंह सरदार , आदि समिति के कार्यकर्ता उपस्थित थे

 

Related News