(Murder of BJP leaders) भाजपा नेताओं की निर्मम हत्या के विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया चक्काजाम

(Murder of BJP leaders)

(Murder of BJP leaders) सुरक्षा के मद्देनज़र बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात की गईं थी

 

(Murder of BJP leaders) खरोरा – बस्तर में भाजपा नेताओं की हत्या का मामला अब तूल पकड़ने लगा हैं। ग़ौरतलब हैं कि पिछले दिनों बस्तर में नक्सलियों व्दारा सप्ताहभर के भीतर ही दो बड़े भाजपा नेताओं की निर्मम हत्या कर दी गईं।

(Murder of BJP leaders)  इस घटना के खिलाफ जहॉ भाजपा कार्यकर्ताओं व्दारा बस्तर की 12 विधानसभा में गुरुवार को धरना प्रदर्शन कर आईजी बंगले का घेराव किया गया तो वहीं प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर बाक़ी 78 विधानसभा में आज मंडल स्तर पर 2 घंटे का सांकेतिक चक्काजाम किया गया। पुरे प्रदेश में 400 से भी अधिक जगहों आज चक्काजाम किया गया, इसके लिए पार्टी के हर बड़े नेताओं को प्रमुख विधानसभाओं की जिम्मेदारी सौंपी गई थीं।

(Murder of BJP leaders)  प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर धरसीवा विधानसभा अंतर्गत आज खरोरा मंडल कार्यकर्ताओं व्दारा खरोरा के पंडित दिनदयाल उपाध्याय तिगड्डा चौक में 2 घंटे का सांकेतिक चक्काजाम एवं धरना प्रदर्शन किया गया।

इसके लिए पुर्व प्रमुख सचिव एवं वरिष्ठ भाजपा नेता गणेश शंकर मिश्रा को प्रभारी बनाया गया था। इस दौरान सुरक्षा के मद्देनज़र प्रशासन व्दारा बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात की गईं थी।

(Murder of BJP leaders)  चक्काजाम के दौरान सड़क के दोनों तरफ़ गाड़ियों का लंबा क़ाफ़िला नज़र आ रहा था। इस धरना प्रदर्शन एवं चक्काजाम के दौरान सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओ उपस्थिति थे, जिसमें प्रमुख रूप से गणेश शंकर मिश्रा, मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह ठाकुर, नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल सोनी, जनपद पंचायत तिल्दा के उपाध्यक्ष टिकेश्वर मनहरे, खेलावन शर्मा, रोशन चन्द्राकर, पुनाराम वर्मा, ठाकुर राम वर्मा, दुलेश साहू, विकास ठाकुर, डोमार धुरंधर, दीपक धनकर, देवव्रत चंद्रवंशी, दाऊलाल सेन, भुपेंद्र सेन, डॉ बी आर गौतम, आयुष वर्मा, कलीराम सोनवानी, विनोद देवांगन, पुणेन्द्र नायक, सुनील मनहरे, योगेश चन्द्राकर, परस नायक, सत्या मांडले, दादू वर्मा, सुबोध सेन, अश्वनी वर्मा, बाबूलाल पाल, ईश्वरी साहू, रमेश साहू, सुर्या चेलक आदी लोग उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU