(District Courts ) सक्ती में शीघ्र बनेगा जिला न्यायालय

(District Courts )

(District Courts ) उच्च न्यायालय बिलासपुर के निर्देश पर जिला एवं सत्र न्यायालय की होगी नवीन स्थापना

 

(District Courts ) सक्ती ! सक्ती राजस्व जिला बनने के बाद अब न्यायिक जिला भी जल्द बनेगा उच्च न्यायालय बिलासपुर के निर्देश पर जिला एवं सत्र न्यायालय की नवीन स्थापना के लिए जिला जांजगीर चांपा जिला न्यायाधीश सुरेश कुमार सोनी के द्वारा सक्ती में अधिवक्ताओं की आवश्यक बैठक लिया गया जिसमें जिला न्यायाधीश सोनी के द्वारा निरीक्षण किया गया और कलेक्टर नुपुर राशि पन्ना के साथ न्यायालय एवं तहसील कार्यालय का निरीक्षण किया !

(District Courts ) अधिवक्ता संघ सकती द्वारा बार रूम को रिक्त कर जिला न्यायालय के लिए स्थान दिया जावेगा वही पुराने अनुभागीय अधिकारी राजस्व के कार्यालय को भी जिला न्यायालय के अन्य न्यायाधीश को कोर्ट लगाने के लिए स्थान दिया जावेगा अधिवक्ताओं ने अनुरोध किया है कि जब भी नया न्यायालय भवन बने राजस्व न्यायालय साथ हो जैसा अभी है जनपद पंचायत कार्यालय को रिक्त कर स्थायी रूप से यही नया सेटप किया जाने की बात कही इस अवसर पर जिला सत्र न्यायाधीश जांजगीर विषेश न्यायधीश के आर रिगरी अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश शक्ति के प्रभारी विशेष न्यायाधीश यशवंत कुमार सारथी जी, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश बी आर साहू , एवं द्वितीय अपर न्यायाधीश ममता भोजवानी, फैमली कोर्ट न्यायधीश विवेक तिवारी एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रद्धा सिंह साथ में जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्री दिगंबर चौबे हाई कोर्ट सदस्य लीलाधर चंद्रा,गिरधर जायसवाल,

(District Courts ) नरेश सेवक, ऋषिकेश चौबे राकेश रोशन,महंत संदीप बनाफर, श्याम सुंदर अग्रवाल,शकील मोहम्म कमलेश चौबे,रहमान खान, महेश अग्रवाल,पवन शर्मा, संतोष जायसवाल, खिलावन राठौर, अल्का जायसवाल, अन्नपूर्णा राठौर, सत्येंद्र सोनी,पीयूष राय, मुन्ना पटेल, लाल जी थवाईत, मनोज जायसवाल,रथ राम पटेल रतन कसेर,संजय अग्रवाल,विष्णु अग्रवाल, सत्येंद्र सिंह, सत्येंद्र सोनी,नरेंद्र पटेल, परमेश्वर जायसवाल,अजीत क्षत्रिय, संतोष साहू,

भीम देवांगन,अरविंद भारद्वाज, दिनेश राठौर,छबि पटेल, मनोज अग्रवाल, डी पी सोन, दादू चंद्रा, प्रमोद पांडेय, अश्वनी राठौर, कामता शुक्ला, जी एन राठौर,रोहित राठोर, महेश अग्रवाल ,राजू राठौर, जे पी राठौर,सलीम साहू नरेन्द्र देवांगन, गजेंद्र यादव अधिवक्ता गण एवं अधिवक्ता लिपिक प्रभात सिदार, बार बॉय किशन यादव, सहित न्यायालीन कर्मचारी उपस्थित थे !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU