घर में घुसकर गोली मारी, मेहमान बनकर आया था हमलावर, गिरफ्तार
पाकिस्तान
पाकिस्तान में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सना यूसुफ की उनके ही घर में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। घटना इस्लामाबाद के जी-13 इलाके में हुई। गोली मारने के बाद हमलावर फरार हो गया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 2 जून को ही सना का 17वां जन्मदिन भी था। उसके जन्मदिन पर एक शख्स रिश्तेदार बनकर घर में घुसा था।
पुलिस का कहना है कि आरोपी ने पहले सना से घर के बाहर कुछ देर बात की और फिर घर के अंदर आकर गोलियां चलाईं। सना को बहुत नजदीक से दो गोलियां लगीं, जिसके बाद उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
कुछ घंटे बाद हत्यारा गिरफ्तार
समा टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक सना यूसुफ का हत्यारा गिरफ्तार हो गया है। आरोपी पंजाब का है और उसकी सना से पहले से जान पहचान थी। शुरुआती जांच से पता चलता है कि हत्या के पीछे का मकसद व्यक्तिगत रंजिश थी।
पुलिस ने संदिग्ध के कब्जे से हत्या का हथियार भी बरामद किया है। अधिकारियों ने कहा कि CCTV फुटेज की मदद से आरोपी की गिरफ्तारी संभव हो पाई है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
हॉस्पिटल पहुंचने से पहले ही सना ने दम तोड़ा
हादसे के बाद सना को तुरंत PIMS अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पोस्टमॉर्टम के बाद सना का अंतिम संस्कार इस्लामाबाद के H-8 कब्रिस्तान में किया गया।
सना की मां फरजाना यूसुफ ने इस मामले में FIR दर्ज कराई थी। उन्होंने पुलिस को बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति उनके घर में घुस आया था। उसने उनकी बेटी पर दो गोलियां चलाईं। उन्होंने कहा कि अगर हत्यारा उनके सामने आता है तो वह उसे पहचान सकती हैं।
17 साल की सना यूसुफ मूल रूप से चित्राल की रहने वाली थीं। वह सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय थीं। सना कॉमेडी, लाइफस्टाइल, कल्चरल अवेयरनेस और एजुकेशनल मैसेज से जुड़े पोस्ट करती थीं।
टिकटॉक पर सना के 7.25 लाख और इंस्टाग्राम पर करीब 5 लाख फॉलोअर्स हैं। उनके लुक की वजह से लोग उनकी तुलना मशहूर अभिनेत्री हानिया आमिर से भी करते थे। सना मेडिकल की तैयारी कर रही थीं। हत्या के पीछे की असल वजह अभी तक साफ नहीं हो सकी है। पुलिस ने संदिग्ध की पहचान और गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीमें बनाई हैं।
पुलिस ने कहा कि वे सभी संभावित कारणों को ध्यान में रख रहे हैं, जिसमें ऑनर किलिंग की आशंका भी शामिल है। पुलिस इस मामले की हर दिशा से जांच कर रही है, जिसमें आपसी रंजिश, निजी विवाद या कोई और वजह भी हो सकती है।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है, जिसमें सना के शव को परिजन ले जा रहे हैं।
हत्या की खबर फैली, पूरे इलाके में सनसनी
सना की हत्या की खबर जैसे ही फैली, पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। पाकिस्तान में सोशल मीडिया पर कई सोशल मीडिया यूजर्स ने न सिर्फ दुख जताया है, बल्कि पाकिस्तान में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता भी जताई है। कुछ लोग सना यूसुफ को इंसाफ दिलाने की मांग कर रहे हैं, जबकि बहुत से कट्टरपंथी सना ही हत्या पर खुशी जाहिर कर रहे हैं।