:दिलीप गुप्ता:
सरायपाली :- नगर ने पिछले 24 घंटो से लगातार रुक रुक कर बारिश हो रही है । इस बारिश ने नगरपालिका द्वार किये जा रहे दावों की पोल खोल दी है । नगर के ऊंचे इलाको में जब घरों व स्कूलों में पानी घुस रहा है तो निचले स्तर में रह रहे नगरवासियो के मकानों के सहज ही अनुमान लगाया जा सकता है । वर्षो से नालियों की सफाई नही होने व बरसात के पानी के निकासी की पूर्व व्यवस्था व तैयारी नही किये जाने के कारण अनेक घरों में पानी घुसने की शिकायतें आने लग गई है ।
कमोबेश यही स्थित नगर के अनेक क्षेत्रों में हैं । बारिश से वार्ड क्रमांक 7 व 8 झिलमिला स्थित इवॉश वुडलैंड स्कूल का पूरा परिसर पानी से भर गया है । तो वही परिसर में ही स्कूल संचालक अनुराग मसीह के घर के अधिकांश कमरों में लबालब पानी भर जाने से घर मे रखे सभी समान पानी लगने से खराब हो गए । चरण भूमि स्टील दुकान जे घर , दुकान व यहां तक रसोईघर के अंदर तक पानी घुस जाने से अनेक सामानों को भारी नुकसान पहुंचा है ।
वही इस स्कूल से लगे सरस्वती शिशु मंदिर का विशाल परिसर में इतना पानी भर गया है मानो कोई तालाब है । इस घुटने तक पानी होने के कारण स्कूल बच्चे नही पहुंचने के कारण सुरक्षा को देखते हुवे कुछ घंटों के लिए स्कूल आने से रोक दिया गया है ।
इसी तरह मुख्य मार्ग के किनारे चरण भूमि स्टील वर्क्स के सामने वर्षो से बड़ी नाली बनी हुई है । इन वार्ड के रहवासियों ने बताया कि इस नाली का निर्माण 10 -12 वर्षो पूर्व हुआ था पर इस नाली की सफाई नगरपालिका द्वारा करते हमने आज तक नही देखा । इस नाली का पानी सरस्वती शिशुमन्दिर के सामने डबरी के पास निकलता है पर उसके आसपास के लोगों ने नाली को पाटकर बन्द कर दिए जाने से पूरा गंदा पानी इस नाली के अंदर ही जाम हो रहा है ।
पूरी नाली गंदगी , पानी व कचड़ों से भर गया है जो अब तेज व अत्यधिक पानी के दबाव से बाहर आ रहा है जिसकी वजह से चारो तरफ गंदगी व कचरों से पूरा क्षेत्र पट गया है ।वार्डवासियों ने बताया कि बरसात आने पूर्व इस नाली की सफाई किये जाने व बन्द कर दिए गए मुहाने को खोलने के लिए कई बार पूर्व व वर्तमान पार्षद के साथ ही नगरपालिका में भी कहा गया पर कोई भी सुनवाई नही हुई ।
मुख्यमार्ग के किनारे बने इस नाली की सफाई जब नही हो पा रही है है तो अंदर के नालियों की सफाई का सहज ही अनुमान लगाया जा सकता है । इस नाली के अंदर गंदा पानी , कीचड़ व कचरा अब बाहर निकलकर घरों व दुकानों में घुस रहा है । जिसके चलते गंभीर बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है ।
वार्डवासियों ने बताया कि अभी थोड़ी देर पहले ही काफी बोलने व वस्तुस्थिति से अवगत कराये जाने के बाद नगरपालिका द्वारा जेसीबी लगाकर साफ8 किये जाने के बाद कुछ राहत मिली है ।