Municipal Chairman Sakti : गरीब झुग्गी झोपड़ी परिवार के आग्रह पर नगर पालिका अध्यक्ष सुषमा ने 8 घंटे के अंदर ही ढकवा दिया नाले को…. देखे VIDEO
Municipal Chairman Sakti : सक्ती ! आज नगर पालिका अध्यक्ष सुषमा जायसवाल की नगर के लिए दिखने लगी दरियादिली वार्ड क्रमांक 1 में देखने को मीली नगर के गरीब परिवार ने आज सुबह 8:00 बजे सुषमा दादू जायसवाल से निवेदन किया कि मेरे घर के सामने नाला पूरी तरह खुला है और दो-तीन बार घर के लोग गिर चुके हैं !
उसके इस बात को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र ढकवाने की बात कही और आज ही शाम 4:00 बजे उसके घर के सामने नाला को ढंक दिया गया जिससे गरीब परिवार खुश होकर उन्हें धन्यवाद दिया नगर में स्वच्छता के लिए टूटे हुए नालों को ढकने का कार्य नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुषमा दादू जायसवाल द्वारा लगातार किया जा रहा है !
Municipal Chairman Sakti : जो भी व्यक्ति उनके पास अपने घर के सामने या सड़कों पर टूटे हुए नालों को ढकवाने का निवेदन करने जाते हैं उनके द्वारा स्वयं उनके बातों को गंभीरता से लेते हुए तत्काल नल को ढकने का कार्य किया जा रहा है जिससे खुले नाले से होने वाले घटना दुर्घटना से लोगों की जान माल की सुरक्षा होगी निस्वार्थ भाव से इस कार्य का नगर में चर्चा का विषय बना हुआ है कि छोटे से छोटे व्यक्तियों के आग्रह पर भी इनके द्वारा तत्काल उनकी समस्याओं का समाधान किया जा रहा है !
Festival of worship Bhatapara : शक्ति स्वरूपा माँ दुर्गा ले रहीं आकार, विराजेंगी 3 अक्टूबर को