Mumbai latest update : नाना पटोले का महिला के साथ होटल के अंदर का वीडियो वायरल

Mumbai latest update :

Mumbai latest update :  बीजेपी नेत्री ने महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष पर लगाए गंभीर आरोप

Mumbai latest update :  मुंबई। महाराष्ट्र में बीजेपी की बड़ी नेत्री चित्रा वाघ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक सनसनीखेज वीडियो शेयर किया है। तस्वीरों को लेकर बनाया गया यह वीडियो मेघालय के चेरापूंजी के होटल पोलो ऑर्किड का बताया जा रहा है। इसमें एक शख्स, एक महिला के कंधे पर हाथ रखकर बैठा हुआ नजर आ रहा है। चित्रा वाघ का दावा है कि यह शख्स महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले हैं।

also read : Bhanupratappur News : प्रबंध संचालक की उदासीनता, 1060.080 क्विंटल इमली खराब

चित्रा ने एक जनप्रतिनिधि के इस तरह के व्यवहार पर सवालिया निशान लगाते हुए कांग्रेस से उन्हें तत्काल अपनी पोस्ट से हटाने की मांग की है। इसके जवाब में नाना पटोले ने कहा कि मुझ पर यह चरित्रहीनता जैसा आरोप है। सच जल्द सामने आ जाएगा। हमारी लीगल टीम इस मामले में कार्रवाई करेगी।

महिला के कंधे पर हाथ रखे नजर आ रहे हैं नाना

चित्रा वाघ ने वीडियो शेयर कर सवाल पूछा, क्या नाना तुम भी जंगल में और होटल में। सोशल मीडिया में वीडियो आने के बाद लोग नाना पटोले पर जमकर निशाना साध रहे हैं। चित्रा का कहना है कि मैं किसी के निजी जीवन में नहीं झांक रही हूं। वीडियो पहले ही वायरल हो चुका है। वीडियो के शुरुआत में टी-शर्ट और पैंट पहने नाना की तस्वीर आती है। उसके बाद नाना एक महिला के कंधे पर हाथ रखे बैठे नजर आ रहे हैं। इसके बाद एक होटल की फोटो आती है।

लोग मजे लेकर देख रहे थे, हमने सिर्फ पटोले से सवाल पूछा

इस वीडियो को शेयर करने वाली बीजेपी नेत्री चित्रा वाघ ने नाना पटोले के कानूनी एक्शन लेने के सवाल पर कहा कि वे स्वतंत्र हैं, जो चाहे एक्शन ले सकते हैं। हम भी तैयार हैं और जो भी होगा उसका कानूनी रूप से जवाब देंगे। हमने सिर्फ दो दिन से वायरल हो रहे वीडियो को अपने अकाउंट पर शेयर कर जवाब मांगा है। उस वीडियो को सब देख रहे थे और मजे ले रहे थे, हमने उनसे सवाल पूछा और उस पर जवाब तलब किया।

वीडियो में नजर आने वाले शख्स नाना पटोले ही हैं

वीडियो में नजर आ रहे शख्स नाना पटोले ही है, इस सवाल पर चित्रा ने कहा कि मैंने वह वीडियो नहीं बनाया है, लेकिन मेरे हिसाब से यह नाना पटोले ही हैं। अगर यह मॉर्फ वीडियो और तस्वीर होती तो हमें साफ पता चल जाता।

जनप्रतिनिधि की जिम्मेदारी कई गुना ज्यादा बढ़ जाती हैं

चित्रा ने कहा कि जब मुझे यह वीडियो मिला तो मैं हैरान रह गई। मैंने दोबारा इसकी जांच की और पाया कि वीडियो कई जगह वायरल हो गया है। सोलापुर हो, रायगढ़ हो, नाना पटोले हो या कोई भी पार्टी, जब आप जनप्रतिनिधि होते हैं तो आपकी जिम्मेदारियां कई गुना बढ़ जाती हैं।

also read : https://jandhara24.com/news/107320/know-interesting-things-about-this-historical-drama-made-on-rashtrapati-bhavan-and-the-president-of-the-country-living-there/

सभी को जिम्मेदारी से काम करना चाहिए। जनता ने जनप्रतिनिधियों से क्या सीखा? ऐसा सवाल उठाया जा रहा है। उन्होंने आखिर में कहा कि एक जनप्रतिनिधि से ऐसा व्यवहार उपेक्षित नहीं है। इसलिए उन्हें तुरंत अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए। यह मामला उनकी पार्टी का है, इसलिए कार्रवाई पर मैं और कुछ नहीं बोल सकती।

महाराष्ट्र में राजनीति का स्तर काफी नीचे गया: पटोले

जब नाना से इस वीडियो के बारे में पूछा गया तो उन्होंने आरोप लगाया कि यह बीजेपी की साजिश है। पटोले ने यह भी कहा कि हम इसके खिलाफ कोर्ट में अपील करेंगे।

मुंबई के लिए रवाना होते समय नागपुर हवाई अड्डे पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए पटोले ने कहा कि महाराष्ट्र में राजनीति का स्तर काफी नीचे चला गया है। मुझे व्यक्तिगत रूप से बदनाम करने के लिए सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड किया गया है। हमारी कानूनी टीम इसकी जांच कर रही है। जरूरत पडऩे पर हम अदालत जाने को भी तैयार हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU