MSP Steel Plant : बड़ी संख्या में महिला मजदूरों को काम से बेदखल, एमएसपी स्टील प्लांट में जोरदार प्रदर्शन….आइये जानें पूरा मामला

MSP Steel Plant :

MSP Steel Plant :  एमएसपी स्टील प्लांट की महिला मजदूर काम से बेदखल,प्रदर्शन

MSP Steel Plant :  रायगढ़  !  छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के जामगांव मनुवापली स्थित एमएसपी स्टील प्लांट में काम करने वाली बड़ी संख्या में महिला मजदूरों को अचानक बिना किसी कारण काम से बेदखल कर दिया गया है, जिससे आक्रोशित महिलाएं अब प्लांट के गेट पर जोरदार प्रदर्शन कर रही हैं।


यह घटना तब सामने आई जब महिला मजदूर सोमवार की सुबह अपने नियमित काम पर पहुंची, लेकिन उन्हें कंपनी के गेट पर ही रोक दिया गया। बाद में पता चला कि इन्हें बिना किसी कारण काम से निकाल दिया गया है।


महिला मजदूरों का आरोप है कि उन्हें अचानक और बिना पूर्व सूचना के नौकरी से निकाल दिया गया है, जो कि सरासर अन्याय है। बड़ी संख्या में महिलाएं अब एमएसपी स्टील के गेट पर जुटकर प्रदर्शन कर रही हैं और प्रबंधन से अपनी नौकरी बहाल करने की मांग कर रही हैं।
इन महिलाओं का कहना है कि जब तक उन्हें वापस काम पर नहीं लिया जाता, तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा। एमएसपी स्टील के गेट पर महिलाओं का प्रदर्शन लगातार जारी है, और इस घटना ने इलाके में हलचल पैदा कर दी है।

Related News


इस मामले में प्रशासनिक हस्तक्षेप की भी संभावनाएं नजर आ रही हैं, लेकिन फिलहाल जिला प्रशासन की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने के कारण मामला और गरमाता जा रहा है।

Bhilai Steel Plant : हॉट मेटल की सीडीआई दर से कहीं अधिक : बीएसपी ने दर्ज किया अब तक का सर्वश्रेष्ठ फिनिश स्टील उत्पादन


MSP Steel Plant : वहीं एमएसपी प्रबन्धन ने अपना पक्ष रखते हुए बताया कि मामला एमसीएम कम्पनी एवं महिला श्रमिको के मध्य का है। एमसीएम कम्पनी एमएसपी की हाउस कीपिंग की ठेकेदार है। एमएसपी प्रबन्धन ने एमसीएम कम्पनी को समझाया है कि वह श्रमिक अधिनियम के अंतर्गत विधि सम्मत कार्य एवं महिला श्रमिको व एमसीएम प्रबन्धन के मध्य गतिरोध को तत्काल समाप्त करे।

Related News