MP Board Results: टूटा 15 साल का रिकार्ड..प्रज्ञा जायसवाल 10 वीं , प्रियल द्विवेदी 12 वीं की टॉपर

MP Board Results

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 के परिणामों की घोषणा की. इस साल छात्रों ने 15 साल का रिकॉर्ड तोड़ते हुए शानदार प्रदर्शन किया है. हर साल की तरह इस बार भी लड़कियों ने अव्वल स्थान हासिल किया है.

10वीं में प्रज्ञा जायसवाल ने बनी टॉपर

सिंगरौली की रहने वाली प्रज्ञा जायसवाल ने 500 में से 500 अंक प्राप्त करके 10वीं कक्षा में प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल किया है.

 

12वीं में प्रियल ने मारी बाजी

सतना की छात्रा प्रियल द्विवेदी ने 500 में से 492 अंक लेकर 12वीं कक्षा में टॉप किया है.

 

मुख्यमंत्री ने दिया संदेश

डॉ. मोहन यादव ने सभी सफल छात्रों को बधाई देते हुए कहा, “अगर कोई छात्र परीक्षा में असफल होता है तो उसे निराश नहीं होना चाहिए। नई शिक्षा नीति के तहत उन्हें जल्द ही दोबारा परीक्षा देने का मौका मिलेगा।”

 

इस साल बोर्ड परीक्षा में पास होने वाले छात्रों का प्रतिशत भी पिछले कई वर्षों की तुलना में बेहतर रहा है।

Related News