:अरविंद मिश्रा:
बलौदाबाज़ार। नवरात्र पर्व के शुभ अवसर पर जिले के चार सहायक उपनिरीक्षकों को
पदोन्नति का तोहफ़ा मिला है। पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता ने
सहायक उपनिरीक्षक जगसिंह ठाकुर, ईश्वर टोप्पो, गोकुल पटेल और श्रवण नेताम के
कंधों पर स्टार लगाकर उन्हें उपनिरीक्षक के पद पर पदोन्नत किया और बधाई दी।

इनमें उपनिरीक्षक जगसिंह ठाकुर थाना लवन, ईश्वर टोप्पो व श्रवण नेताम थाना भाटापारा ग्रामीण, तथा गोकुल पटेल पुलिस सहायता केंद्र निपनिया में पदस्थ हैं।

कार्यक्रम में राजेश श्रीवास्तव, उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती रीना कुजूर, श्रीमती सी. तिर्की, योगिता बाली खापर्डे, स्टेनो मनीष चौबे समेत पुलिस कार्यालय के अधिकारी–कर्मचारी और पदोन्नत अधिकारियों के परिवारजन भी मौजूद थे।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि यह पदोन्नति न केवल इन अधिकारियों के परिश्रम की पहचान है बल्कि विभाग के लिए भी गर्व का विषय है।
