Mosquitoes in the township : टाउनशिप में मच्छरों की बढ़ती संख्या और डेंगू के खतरों से निपटने के लिए धुवाँ गाड़ी से किया जायेगा फागिंग

Mosquitoes in the township :

Ramesh gupta

Mosquitoes in the township : टाउनशिप में मच्छरों की बढ़ती संख्या और डेंगू के खतरों से निपटने के लिए धुवाँ गाड़ी से किया जायेगा फागिंग

Mosquitoes in the township :
Mosquitoes in the township : टाउनशिप में मच्छरों की बढ़ती संख्या और डेंगू के खतरों से निपटने के लिए धुवाँ गाड़ी से किया जायेगा फागिंग

Mosquitoes in the township : Bhilai…मानसून काल के दैरान टाउनशिप में मच्छरों की बढ़ती संख्या पर नियंत्रण के लिए साथ ही डेंगू के आसन्न खतरे को दूर करने हेतु मुख्य महाप्रंधक नगर प्रशासक एस व्ही नंदनवार के निर्देश पर जनस्वास्थ्य विभाग, भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा प्रतिबंधात्मक उपायों के तहत सम्पूर्ण भिलाई टाउनशिप में व्हीकल माऊटेड थर्मल फागिंग मशीन (धुवाँ गाड़ी) से दिनांक 08/08/2022 से फागिंग कराया जा रहा है |

जो कि 08/08/2022 से रोजाना शाम 7 बजे से रात्रि 10 बजे तक आगामी 20 दिनों तक अर्थात 31.08.22 तक चलेगा ।

Mosquitoes in the township : विभिन्न सेक्टरों में फोगिंग की सारिणी इस प्रकार है:- 08/08/2022 को सेंट्रल एवेन्यू, सिक्स ट्री एवेन्यू, फारेस्ट एवेन्यू एवं तालपूरी, दिनांक 09/08/2022 को सेक्टर 9, हास्पिटल सेक्टर, 10/08/22 को सेक्टर 8, 11/08/22 को Sector 10 सड़क 01 to 30, दिनांक 12/08/22 को Sector 10 के सड़क 31 से आगे बचा हुआ एरिया एवं न्यू सिविक सेंटर, दिनांक 13.08.22 को सेक्टर 7 सड़क 1 से 40 , दिनांक 16/08/22 को सेक्टर 7 के सड़क 41 से आगे बचा एरिया एवं सेक्टर 6 सड़क 1 to 40, दिनांक 17/08/22 को सेक्टर 6 का सड़क 41 से आगे बचा हुआ एरिया, दिनांक 18/08/22 को सेक्टर 05, दिनांक 19/08/22 को सेक्टर 4 सड़क 01 से 26 एवं WMR, 20/08/22 को सेक्टर-4 सड़क 27 से आगे बचा हुआ एरिया एवं सेक्टर 3, 22/08/22 को सेक्टर 2, 23/08/22 को सेक्टर-1 सड़क 01 से 30, 24/08/2022 को सेक्टर 1 का बचा हुआ एरिया, इस्पात भवन, टी.पी.एल., फायर ब्रिगेड, बी टी आई, मेंन गेट एवं विस्तार भवन, 25/08/22 को रुआबांधा एवं माया नगर, 26/08/22 को मरोदा पूर्व एवं मार्केट, 27/08/22 को मरोदा का बचा हुआ एरिया, 29/08/22 को रिसाली पूर्व, 30/08/22 को रिसाली का बचा एरिया, 31/08/22 को मैन हॉस्पिटल, 32 बंगला, तलपुरी, नगर प्रसासन भवन एवं भिलाई निवास आदि जगहों में फागिंग किया जाना प्रस्तावित है, बारिश या अन्य किसी कारण से यदि फॉर्मिंग ऑपरेशन प्रभावित होता है तो उसे आगामी अवकाश के दिन अथवा अभियान के अंत में पूरा किया जायेगा |

Mosquitoes in the township :
Mosquitoes in the township : टाउनशिप में मच्छरों की बढ़ती संख्या और डेंगू के खतरों से निपटने के लिए धुवाँ गाड़ी से किया जायेगा फागिंग

Mosquitoes in the township : पी एच डी विभाग का संबंधित क्षेत्र के लोगों व जन प्रतिनिधियों से अपील है कि वे धुंआ छोड़ने की गाड़ी आने से पूर्व तैयार रहें व धुआँ गाड़ी के आने के समय तथा धुआं छोड़ते समय अपने घरों की खिड़की दरवाजे खुले रखे जिससे धुआँ घरों में प्रवेश कर सके और घर के भीतर पनप रहे मच्छर नष्ट हो सके ध्यान रहे

हम सब के सहयोग से ही डेंगु एवं अन्य मच्छर जनित रोगों से बचा जा सकता है एवं इस पर नियंत्रण रखा जा सकता है | अपने अपने क्षेत्र के हर हिस्से में फोगिंग सुनिश्चित करने हेतु फोगिंग कर्मीयों का मार्गदर्शन करें ।

किसी भी प्रकार की शिकायत या सुझाव हेतु 9406348923, 9777362399, 8770694254 पर संपर्क कर सकते हैं ।

also read : https://jandhara24.com/news/109790/the-dead-body-of-the-middle-aged-found-in-the-breaking-kachana-pond-sensation-spread-in-the-area/

Mosquitoes in the township : साथ ही समस्त नागरिको से यह भी अपील है कि, मच्छर नियंत्रण हेतु व्यक्तिगत स्तर पर किये जा सकने वाले उपाय जैसे कूलर के पानी को प्रति सप्ताह पूरी तरह खाली करना |

खाली बर्तन, पुराने टायर, फ्लावर पाट, आदि में पारी जमा ना होने देंना, जानवरों एवं पक्षियों के लिए रखे पानी के पत्रों को हर सप्ताह खाली करना |

ऐसे जल पात्र जिन्हें खाली करना संभव ना हो उसमे कुछ बुँदे किसी भी तेल की डाल देंना जिससे मच्छर के लार्वा नष्ट हो जाते है, किये जाने की अपेक्षा है |

also read : National javelin throw day : जेवलिन डे की याद में राष्ट्रीय भाला फेंक दिवस सम्पन्न

डेंगू लार्वा निरीक्षण दल को सहयोग करें उनसे प्राप्त लार्वा विनाशक टेमीफोस घोल को सुरक्षित व बच्चों से दूर रखे व नियमित रूप से उसे कूलर व जमे हुए पानी में डाले | स्मरण रहे सभी के सहयोग से ही मच्छर नियंत्रण संभव है |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU