National javelin throw day : जेवलिन डे की याद में राष्ट्रीय भाला फेंक दिवस सम्पन्न

National javelin throw day :

राजकुमार मल

National javelin throw day : जेवलिन डे की याद में राष्ट्रीय भाला फेंक दिवस सम्पन्न

National javelin throw day : बलौदाबाजार- भाटापारा !   डिस्ट्रिक्ट एथलेटिक्स स्पोर्ट्स एशोसिएशन बलौदाबाजार- भाटापारा के द्वारा राष्ट्रीय भाला फेंक (जेवलिन डे) शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में सम्पन्न हुआ। एशोसिएशन के सचिव शरद पंसारी ने बताया की यह आयोजन विगत वर्ष नीरज चोपड़ा ने भारत के लिये जेवलिन थ्रो में गोल्ड मैडल प्राप्त किया था !

National javelin throw day : उसी की याद में हर वर्ष सात अगस्त को भाला फेंक (जेवलिन डे) मनाया जाना है उसी की याद में डिस्ट्रीक्ट एथलेटिक्स स्पोर्ट्स एसोसिएशन बलौदाबाजार-भाटापारा के द्वारा भी मनाया गया जिससे इस खेल विद्या को बढ़ावा देने के साथ साथ इस खेल में भी खिलाड़ी बने ।

National javelin throw day : आज लगभग 90 खिलाड़ियों ने विभिन्न आयु वर्ग 14,17,19 वर्ष बालक/बालिका में भाग लिया जिसमे 14 वर्ष बालक में प्रथम शौर्य, द्वितीय अभय, तृतीय अमन, बालिका 14 वर्ष प्रथम हुमेश्वरी, द्वितीय शिवकुमारी,तृतीय चैती 17 वर्ष बालक प्रथम सुजल, द्वितीय भीष्म ध्रुव, तृतीय पोषण देवांगन, 17 वर्ष बालिका प्रथम रागिनी, द्वितीय तनीषा नामदेव, तृतीय टनीसा साहू, 19 वर्ष बालक प्रथम करण भारती, द्वितीय उमेश साहू, तृतीय शैलेन्द्र साहू, बालिका 19 वर्ष प्रथम छाया देवांगन, द्वितीय हेमलता साहू, तृतीय एमन साहू रही । सभी विजेताओं को आयोजन समिति के द्वारा मैडल प्रदान किया गया।

https://jandhara24.com/news/109790/the-dead-body-of-the-middle-aged-found-in-the-breaking-kachana-pond-sensation-spread-in-the-area/

National javelin throw day : आयोजन को सफल बनाने में डॉ जितेंद्र मिश्रा, सुधांशु मिश्रा, एसोसिएशन के अध्यक्ष अनुपम अग्रवाल, हृरदयानंद साहू, राजकुमार मल, राजेन्द्र सोनी,आलोक गुप्ता, हरबंश निसाद, सोंचन्द ध्रुव, निर्मल जांगड़े, सुरेश राव, मनोज गुप्ता, आदित्य ठाकुर, अमृत साहू, दीपक वर्मा, पंकज साहू , आकाश आनन्द,चित्ररेखा साहू, हीना यादव, प्रियंका सोनी, प्रदीप कर्ष, राहुल वर्मा, यस, आदि का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।

alson read : Jagdalpur News : 409 लोगों की आंखों की जांच व 229 चश्मे का वितरण एवं 39 मोतियाबिंद का किया गया ऑपरेशन  

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU