Jagdalpur News : 409 लोगों की आंखों की जांच व 229 चश्मे का वितरण एवं 39 मोतियाबिंद का किया गया ऑपरेशन  

Jagdalpur News :

Jagdalpur News : 409 लोगों की आंखों की जांच व 229 चश्मे का वितरण एवं 39 मोतियाबिंद का किया गया ऑपरेशन  

Jagdalpur News : जगदलपुर। महावीर इंटरकॉन्टिनेंटल सर्विस ऑर्गेनाइजेशन की ओर से किलेपाल के सामुदायिक भवन में रविवार को निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 409 लोगों की आंखों की जांच, 229 निशुल्क चश्मे का वितरण एवं 39 लोगों का मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया गया।

also read : Jagdalpur Tringa News : घर-घर तिरंगा को लेकर बस्तानार एवं तोकापाल मंडल की बैठक संपन्न

Jagdalpur News : शिविर के संयोजक अनिल लुक्कड़ ने बताया जांच के बाद आवश्यक हो तो सामान्य स्तर में जगदलपुर में ही ऑपरेशन एवं गंभीर होने पर रायपुर या अन्य शहरों में निशुल्क ऑपरेशन भी किया जाएगा।


शिविर सोमवार को तीसरे दिन जगदलपुर के गोयल धर्मशाला में आयोजित किया गया है। जो सुबह 10:30 से शाम 5:00 बजे तक सिविल चलेगी। जिसमें आस्था निकुंज के 17 वृद्ध महिलाएं इस शिविर में आकर शुरुआत करेंगे।

इस ऑर्गेनाइजेशन में लोकेश कावड़िया,बृजेश सिंह भदोरिया, शिवनारायण चांडक एवं अनिल लुक्कड़ ने अपना विशेष सहयोग प्रदान किया है।

https://jandhara24.com/news/109790/the-dead-body-of-the-middle-aged-found-in-the-breaking-kachana-pond-sensation-spread-in-the-area/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU