Morning Top News : जलवायु परिवर्तन से महामारी का खतरा, खड़गे आज संभालेंगे कांग्रेस अध्यक्ष का पद कार्यभार, पढ़ें अहम खबरें

Morning Top News : जलवायु परिवर्तन से महामारी का खतरा, खड़गे आज संभालेंगे कांग्रेस अध्यक्ष का पद कार्यभार, पढ़ें अहम खबरें

अगली महामारी किसी चमगादड़ या जानवर से नहीं, बल्कि दुनिया भर में पिघलती बर्फ से आ सकती है। यह दावा बायोलॉजिकल जर्नल ‘प्रोसीडिंग्स ऑफ द रॉयल सोसाइटी बी’ में प्रकाशित एक शोध में किया गया है।

दरअसल, जलवायु परिवर्तन के कारण ग्लेशियरों की बर्फ कम हो रही है, जिससे वायरस और बैक्टीरिया बाहर आकर उसमें फैल सकते हैं। वहीं, कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आज कार्यभार संभालेंगे।

Also read  :Morning Top News : जलवायु परिवर्तन से महामारी का खतरा, खड़गे आज संभालेंगे कांग्रेस अध्यक्ष का पद कार्यभार, पढ़ें अहम खबरें

पूर्व राष्ट्रपति राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी 24 साल बाद गैर-गांधी अध्यक्ष के समारोह में शामिल होंगे. साथ ही आज अन्नकूट पर्व पर सर्दियों के लिए गंगोत्री धाम के कपाट बंद रहेंगे. कपाट बंद होने के बाद मां गंगा की उत्सव डोली यात्रा गंगोत्री धाम से शीतकालीन पड़ाव मुखबा के लिए प्रस्थान करेगी, जो अगले दिन गुरुवार को लंका के भैरव मंदिर में विश्राम कर मुखबा पहुंचेगी.

जलवायु परिवर्तन से महामारी का खतरा, फैलेगा कोरोना जैसे वायरस
अगली महामारी किसी चमगादड़ या जानवर से नहीं, बल्कि दुनिया भर में पिघलती बर्फ से आ सकती है। यह दावा बायोलॉजिकल जर्नल ‘प्रोसीडिंग्स ऑफ द रॉयल सोसाइटी बी’ में प्रकाशित एक शोध में किया गया है। दरअसल, जलवायु परिवर्तन के कारण ग्लेशियरों की बर्फ कम हो रही है,

जिससे वायरस और बैक्टीरिया बाहर आकर उसमें फैल सकते हैं। वायरल स्पिलओवर एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें वायरस एक नया होस्ट प्राप्त करता है। मेजबान मानव, पशु, पौधे- कोई भी हो सकता है। वायरस मेजबान को संक्रमित करता है, जिससे महामारी फैलने का खतरा होता है।

मल्लिकार्जुन खड़गे आज संभालेंगे कांग्रेस अध्यक्ष का पद
कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आज कार्यभार संभालेंगे। पूर्व राष्ट्रपति राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी 24 साल बाद गैर-गांधी अध्यक्ष के समारोह में शामिल होंगे.

पार्टी ने राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ी यात्रा’ को दिवाली के चलते दो दिन के लिए टालने के साथ ही नए अध्यक्ष के पदभार ग्रहण समारोह के लिए इस यात्रा को एक दिन के लिए बढ़ा दिया है.

सर्दियों के लिए आज बंद रहेंगे गंगोत्री धाम के कपाट
अन्नकूट पर्व पर आज सर्दियों के लिए गंगोत्री धाम के कपाट बंद रहेंगे। कपाट बंद होने के बाद मां गंगा की उत्सव डोली यात्रा गंगोत्री धाम से शीतकालीन पड़ाव मुखबा के लिए प्रस्थान करेगी, जो लंका के भैरव मंदिर में विश्राम कर अगले दिन गुरुवार को मुखबा पहुंचेगी.

अमेरिकी राष्ट्रपति बिडेन ने रूस को दी चेतावनी
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने मंगलवार को रूस को कड़ी चेतावनी जारी की। उन्होंने कहा कि यूक्रेन के साथ संघर्ष में परमाणु हथियारों का इस्तेमाल एक ‘गंभीर गलती’ होगी। रूस के बारे में पत्रकारों से बात करते हुए यूक्रेन ने कहा कि मैंने आज उस बारे में बात करने में काफी समय बिताया है।

पत्रकारों द्वारा यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें लगता है कि रूस एक गंदा बम हमले की तैयारी कर रहा है, जिसके लिए वह यूक्रेन को दोषी ठहराएगा। बाइडेन ने कहा कि रूस एक अविश्वसनीय रूप से गंभीर गलती कर रहा होगा; यदि वह सामरिक परमाणु हथियार का उपयोग करता है।

इस बार दो दिन मना सकेंगे भाई दूज
हिंदू धर्म में भाई दूज के पर्व का विशेष महत्व है। भाई दूज का पर्व प्रतिवर्ष कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को मनाया जाता है। भाई दूज के अवसर पर बहन भाई के माथे पर टीका करती है।

आरती ने विदा ली और उनकी लंबी उम्र की प्रार्थना की। इस साल भाई दूज के त्योहार की तारीखों को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। वहीं ज्योतिषियों का कहना है कि इस साल भाई दूज का पर्व दो दिन यानी 26 और 27 अक्टूबर को मनाया जाएगा.

आज से 50 रुपये में मिलेगा प्लेटफॉर्म टिकट
उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल प्रशासन ने एक बार फिर प्लेटफॉर्म टिकट का रेट महंगा कर दिया है। 30 रुपये से 50 रुपये की नई दर आज से लागू होगी और 6 नवंबर तक रहेगी. दरअसल, भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा के नाम पर रेलवे प्रशासन ने गत अक्टूबर को प्लेटफॉर्म टिकट 10 रुपये घटाकर 30 रुपये कर दिया था. .

आज से बदलेगा ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में दर्शन का समय
ठाकुर बांके बिहारी महाराज 26 अक्टूबर को बदले हुए समय पर भाई दूज से दर्शन देंगे। आज से ठाकुरजी के दर्शन का समय बदल जाएगा।

ठाकुर बांके बिहारी मंदिर के प्रबंधक प्रशासन उमेश सारस्वत ने बताया कि सर्दी के समय के अनुसार ठाकुरजी के कपाट सुबह 8:45 बजे खुलेंगे.

इसके बाद रात 8:55 बजे श्रृंगार आरती होगी और दोपहर 12 बजे ठाकुरजी का राजभोग होगा। 12:30 बजे फिर से ठाकुरजी के कपाट खुलेंगे। इसके बाद दोपहर 12:55 बजे ठाकुरजी की राजभोग आरती के दर्शन होंगे।

फैसला: लड़कियों को सामान बुलाना, बाल खींचना, यौन उत्पीड़न
मुंबई की एक विशेष अदालत ने कहा है कि किसी लड़की को ‘आइटम’ कहना और उसके बाल खींचना यौन उत्पीड़न है. यह उनके शील भंग करने जैसा है।

विशेष न्यायाधीश एसजे अंसारी ने यौन उत्पीड़न के एक मामले में 25 वर्षीय व्यवसायी को डेढ़ साल की जेल की सजा सुनाते हुए यह टिप्पणी की।

ब्रिटेन में ‘देसी-राज’: भारतीय मूल के प्रधानमंत्री ऋषि सनक को मिला योग्यता का लोहा
ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और स्टैनफोर्ड से स्नातक 42 वर्षीय ऋषि सनक ब्रिटेन के पहले भारतीय मूल के प्रधानमंत्री हैं। भारत में जन्मे और ब्रिटेन के पहले हिंदू प्रधानमंत्री निवेश बैंकर से नेता बने ऋषि सनक को अब देश की बिगड़ती

अर्थव्यवस्था को वापस लाने के लिए एक विकट चुनौती का सामना करना पड़ेगा। लोगों को उम्मीद है कि इस दिवाली पर भारतीय मूल का दिया गया दीपक ब्रिटेन के आर्थिक अंधकार को दूर कर पाएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU