Monsoon session : छत्तीसगढ़ में मानसून सत्र से पहले मुख्यमंत्री आवास पर भाजपा विधायक दल की बैठक
Monsoon session : रायपुर ! छत्तीसगढ़ में विधानसभा मानसून सत्र शुरू होने से पहले मुख्यमंत्री आवास पर भाजपा विधायक दल की बैठक बुलाई गई। विधायक दल की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव, प्रदेश महामंत्री संगठन पवन साय सहित विधायक मौजूद रहे। बैठक में विधानसभा सत्र को लेकर रणनीति बनाई गई सभी विधायक गण शामिल हुए।
बैठक में मानसून सत्र को लेकर रणनीति तय की गई और कहा गया कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है, जबकि बलौदाबाजार हिंसा के मामले में सरकार जवाब देने के लिए तैयार है। विधायक दल की बैठक को लेकर बैठक में सभी विधायकों से चर्चा की गई।
Dhamtari : धमतरी में स्कूल की चाहरदिवारी गिरने से छात्रा की मौत
Monsoon session : मानसून सत्र को लेकर रणनीति तैयार की गई. कई विधायक नए हैं जो विधानसभा सत्र में पहली बार शामिल होंगे। बैठक में कहा गया कि विपक्ष कानून व्यवस्था को लेकर जो बयान दे रहा है उन्हें पहले अपने 5 साल के कार्यकाल को देखना चाहिए जबकि 6 महीने के कार्यकाल में प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति अच्छी हुई है पिछले 5 साल के मुकाबले अपराध के ग्राफ में कमी आई है।