MLA Chhani Sahu दुर्गा प्रतिमा स्थापना में शामिल हुईं विधायक छन्नी साहू

MLA Chhani Sahu

MLA Chhani Sahu करियामपाठ-लाममेटा, रानीतलाब और कुबराडीह में दुर्गा प्रतिमा स्थापना में शामिल हुईं विधायक छन्नी साहू

MLA Chhani Sahu
MLA Chhani Sahu दुर्गा प्रतिमा स्थापना में शामिल हुईं विधायक छन्नी साहू

MLA Chhani Sahu राजनांदगांव। विधायक छन्नी चंदू साहू अपने विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग गांव में मां दुर्गा प्रतिमा स्थापना के कार्यक्रम में शामिल हुई। नवरात्रि पर्व के पहले दिन विधायक को अपने स्थापना कार्यक्रम में पाकर गांव की समिति के सदस्य भी उत्साहित रहे।

https://jandhara24.com/news/114278/bjp-mission-2023-chhattisgarh-will-embark-on-a-new-pattern-regarding-election-preparations-bjp-know-bjp-initiative-campaign-launched/.
MLA Chhani Sahu चिचोला के ग्राम पंचायत रानीतलाब में नवदुर्गा उत्सव समिति व ग्रामवासियों द्वारा मां दुर्गा प्रतिमा स्थापना का कार्यक्रम रखा गया था। जहां विधायक छन्नी चंदू साहू ने बतौर मुख्य अतिथि शिकरत की। उन्होंने विधिवत पूजा-अर्चना कर मां आदिशक्ति की आराधना के पर्व के महत्व को बताया।

MLA Chhani Sahu इसी तरह ग्राम कुबराडीह में भी विधायक  छन्नी चंदू साहू ने पूजा-अर्चना कर प्रतिमा स्थापना में शामिल हुई। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि आज नवरात्र के पावन पर्व पर माता के इस कार्यक्रम का हिस्सा बनना ना सिर्फ परम सौभाग्य है, बल्कि आने वाले नौ दिनों तक क्षेत्र सहित पूरे देश में जस जगराता के माध्यम से आदिशक्ति की सकारात्मक ऊर्जा प्रवाहित होती रहेगी।

kabaddi game कबड्डी का खेल पुनर्जन्म को दर्शाता है – रविन्द्र वैष्णव
इस दौरान कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि एकनाथ सिन्हा, जनपद सदस्य चुम्मन साहू, जनपद सदस्य मनीराम सहारे, ब्लाक कांग्रेस कमेटी सचिव अमित अग्रवाल, रानीतालाब उपसरपंच रामकुमार नेताम, ग्राम प्रमुख चैनसिंग नेताम, ग्राम प्रमुख सुखचैन लहरे, बाबूलाल जोशी, गुहाराम,

MLA Chhani Sahu
MLA Chhani Sahu दुर्गा प्रतिमा स्थापना में शामिल हुईं विधायक छन्नी साहू

भुनेश्वर निषाद, चिंताराम नेताम, धरम कोहके, रणवीर सिंह, सुंदरीपा बंजारे, चंद्रिका चंद्रवंशी, वैसाखिन चंद्रवंशी, इंद्राबाई लहरे, यशोदा लहरे, सुमित्र पडोती, सुरजा कुंजाम, उप सरपंच रामकुमार नेताम, बुधारूराम बंजारे, लखन पडोती, विनय लहरे, सुखित दास लहरे, पूर्व सरपंच कांति ठाकुर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU