Sakthi SP : सक्ती SP द्वारा ज्वॉइंट बैठक लेते हुए थाना प्रभारी को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

Sakthi SP :

Sakthi SP : सक्ती SP द्वारा ज्वॉइंट बैठक लेते हुए थाना प्रभारी को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

Sakthi SP : सक्ती ! आज पुलिस अधीक्षक सक्ती एमआर अहिरे द्वारा जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारियों थाना एवं चौकी प्रभारियों एफएसएल अधिकारी सहायक जिला अभियोजन अधिकारियों जीपी तथा एजीपी खंड अधिकारियों की समन्वय मीटिंग ली गई।

https://jandhara24.com/news/114278/bjp-mission-2023-chhattisgarh-will-embark-on-a-new-pattern-regarding-election-preparations-bjp-know-bjp-initiative-campaign-launched/.

Sakthi SP : उक्त मीटिंग में पुलिस अधीक्षक ने शव परीक्षण ,एमएलसी ,डीएनए परीक्षण ,से संबंधित प्रकरणों में विसरा के रासायनिक परीक्षण ,हस्तलिपि विशेषज्ञ ,फिंगरप्रिंट से संबंधित प्रदर्शको परीक्षण हेतु न्यायिक प्रयोगशालाओं को भेजने परीक्षित प्रदर्शनों के रिपोर्ट संकलित कर न्यायालय में प्रस्तुत करने के संबंध में सभी को सामंजस्य स्थापित कर कार्य करने हेतु हेतु निर्देश दिए।

Sakthi SP : पुलिस अधीक्षक अहिरे द्वारा समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को निर्देशित करते हुए कहा गया कि अपराधों की विवेचना वैज्ञानिक ढंग से किया जाना चाहिए। इस हेतु एसएसएल के अधिकारियों ,डॉक्टर तथा अभियोजन अधिकारियों से सहयोग एवं सामंजस्य से साक्ष्य एकत्र करें ताकि वास्तविक अपराधी को कड़ी से कड़ी सजा मिल सके।

इसके अलावा अपराध की विवेचना के दौरान त्वरित कार्यवाही करते हुए एफएसएल भेजे जाने वाले दस्तावेजों एवं संग्रहित किए गए साक्ष्यों एवं सामग्रियों को तत्काल न्यायिक विज्ञान प्रयोगशाला में प्रस्तुत किए जाने हेतु भी निर्देशित किया गया।इस दौरान न्यायिक विज्ञान प्रयोगशाला बिलासपुर से आए हुए वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ पंकज ताम्रकार ने वैज्ञानिक साक्ष्य एकत्र करते समय बरती जाने वाली सावधानियों के विषय में अवगत कराया।


सहायक अभियोजन अधिकारी सोनू अग्रवाल एवं सुधीर कुमार द्वारा विवेचना में ध्यान देने वाले बातों के संबंध में चर्चा की गई।

MLA Chhani Sahu दुर्गा प्रतिमा स्थापना में शामिल हुईं विधायक छन्नी साहू

खंड स्वास्थ्य अधिकारी सक्ति डॉ पी सिंह तथा सामुदायिक स्वास्थ्य खंड चिकित्सा अधिकारी डभरा डॉ मिश्रा द्वारा भी पीएम रिपोर्ट एमएलसी तथा अन्य जांच के संबंध में चर्चा की गई जो अपराध की विवेचना के लिए आवश्यक हो।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU