Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में भिंभौरी की एक अलग पहचान

Chhattisgarh

Chhattisgarh क्षेत्र के कलाकारों ने अपनी कला के माध्यम से छत्तीसगढ़ में भिंभौरी को एक अलग पहचान दिलाई :- योगेश तिवारी

Chhattisgarh
Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में भिंभौरी की एक अलग पहचान

Chhattisgarh बेमेतरा !  बेरला ब्लॉक के ग्राम भिंभौरी में दो दिवसीय पुरखा के सुरता मानस तिहार कार्यक्रम के समापन में किसान नेता योगेश तिवारी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए । कार्यक्रम में क्षेत्र के दिवंगत कलाकारों को याद कर श्रद्धांजलि दी गई । कार्यक्रम में प्रदेश की ख्यातिलब्ध मानस मण्डलियों के द्वारा सस्वर मानस-गान किया गया ।

Chhattisgarh कार्यक्रम में क्षेत्र के दिवंगत कलाकारों को याद कर दी गई श्रद्धांजलि 

Chhattisgarh जिसमें प्रभु श्री राम की महिमा का बखान किया । कार्यक्रम में उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए किसान नेता ने कहा कि आसपास के क्षेत्र में हर्षोल्लास का वातावरण बना हुआ है ।

https://jandhara24.com/news/114278/bjp-mission-2023-chhattisgarh-will-embark-on-a-new-pattern-regarding-election-preparations-bjp-know-bjp-initiative-campaign-launched/.

भिम्भौरी के 65 कलाकारों को पीतर के अवसर पर याद किया गया । जिन्होंने अपनी कला के माध्यम से छतीसगढ में भिम्भौरी को एक अलग पहचान दिलाई है । आयोजन के लिए समिति के सभी सदस्य को तहेदिल से धन्यवाद देता हूं । समिति में एक सदस्य के रुप में जुड़ना चाहता हूं ।

Chhattisgarh
Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में भिंभौरी की एक अलग पहचान

Sakthi SP : सक्ती SP द्वारा ज्वॉइंट बैठक लेते हुए थाना प्रभारी को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

जिसकी सोच सकारात्मक है । कार्यक्रम में संयोजक विनोद कुमार साहू, सालिक वर्मा, हरिश्चंद्र गुरुजी, बबला वर्मा, भूषण वर्मा, तोरण नायक, अनिल रजक, देवलाल सिन्हा, राजु साहू, लखन चक्रधारी, राकेश परगहनिया उपस्थित थे ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU