kabaddi game कबड्डी का खेल पुनर्जन्म को दर्शाता है – रविन्द्र वैष्णव

kabaddi game

kabaddi game कबड्डी का खेल पुनर्जन्म को दर्शाता है – रविन्द्र वैष्णव

kabaddi game

kabaddi game छुरिया ! महावीर क्लब एवं समस्त ग्रामवासी नागरकोहरा के संयुक्त तत्वाधान में पितृ मोक्ष के अवसर पर निरतंर 11 वर्षो से कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

 

https://jandhara24.com/news/114278/bjp-mission-2023-chhattisgarh-will-embark-on-a-new-pattern-regarding-election-preparations-bjp-know-bjp-initiative-campaign-launched/.

kabaddi game इस अवसर पर मुख्य अतिथि रविन्द्र वैष्णव अध्यक्ष भाजपा मण्डल छुरिया, अध्यक्षता अशोक मरकाम मंत्री भाजपा मण्डल छुरिया, भारत लाल साहू जी सरपंच ग्राम पंचायत नागरकोहरा, नूतन साहू जी, ईश्वरी साहू, चंद्रभान साहू, छगन साहू, ढेलूराम साहू ग्राम पटेल लिल्लूराम राम कंवर पूर्व सरपंच, शिव चंद्रवंशी, आत्माराम सिन्हा, देवदास साहू, योगेश साहू, की उपस्थिति में मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण एवं पुजा अर्चना कर विधिवत शुभारम्भ किया गया।

kabaddi game कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रविन्द्र वैष्णव ने खिलाड़िओं एवं ग्रामवसियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि कबड्डी का खेल हमारे देश के सबसे प्राचीनतम खेल में से एक है जो पुनर्जन्म को दर्शाता है खिलाड़ियों को दृढ़ता एवं आत्मविश्वास के साथ खेलने की आवश्यकता है जिससे भविष्य में महान खिलाड़ी बन सके।

Raipur Transfer रायपुर स्थानांतरण पर एसडीओपी बेमेतरा राजीव शर्मा के लिए विदाई समारोह का किया गया आयोजन….

kabaddi game कार्यक्रम के अध्यक्ष अशोक मरकाम ने खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि खिलाड़िओं को खेल के मैदान में खेल भावना से जुड़ कर खेलना चाहिए ग्राम पंचायत के सरपंच भरत साहू एवं नूतन साहू ने भी अपने विचार रखते हुए खिलाड़ियों एवं ग्राम वासियो को सम्बोधित किया !

kabaddi game

उक्त कार्यक्रम में आयोजन समिति के अध्यक्ष खिलेन्द्र कुमार साहू, पिताम्बर चंद्रवंशी, अंताराम चंद्रवंशी, उद्दल चंद्रवंशी, पुनाराम साहू, इन्द्र कुमार साहू, भगवान दास साहू, शिवनारायण सिन्हा, टिकेश्वर कंवर, शिवबालक सुरेश कंवर, पदुम कंवर, शिवकुमार विश्वकर्मा, बलीराम कंवर, गणेश चंद्रवंशी, सोनूराम कंवर सहित खिलाड़ी बंधु एवं बड़ी सख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU