अस्सीघर संवरा समाज दीपावली मिलन समारोह…विधायक चातुरी नंद हुईं शामिल…भवन निर्माण के लिए 10 लाख देने की घोषणा

विधायक चातुरी नंद ने दीपावली मिलन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि “अस्सीघर संवरा समाज ने सदैव सामाजिक समरसता, भाईचारा और प्रगति की दिशा में कार्य किया है। जिस प्रकार यह समाज अपनी परंपरा को संजोए रखते हुए शिक्षा, रोजगार और सामाजिक एकता के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है, वह पूरे क्षेत्र के लिए प्रेरणास्रोत है।”

उन्होंने आगे कहा कि समाज का उत्थान तभी संभव है जब हम सब मिलकर शिक्षा, संगठन और आत्मनिर्भरता को प्राथमिकता दें। समाज के युवाओं को तकनीकी शिक्षा, स्वरोजगार और डिजिटल सशक्तिकरण की दिशा में आगे आने की अपील भी उन्होंने की। विधायक चातुरी नंद ने समाज के लोगों की एकजुटता, अनुशासन और संगठन की सराहना भी की।

समाज के विकास और संगठन सुदृढ़ीकरण की दिशा में ठोस कदम उठाते हुए विधायक चातुरी नंद ने अस्सीघर संवरा समाज भवन निर्माण हेतु ₹10 लाख की राशि देने की बड़ी घोषणा की। इस घोषणा से समाजजनों में हर्ष की लहर दौड़ गई और उन्होंने विधायक महोदया के प्रति आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम के दौरान समाज के पदाधिकारियों ने विधायक चातुरी नंद का शाल, श्रीफल और प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने समाज की महिलाओं को आत्मनिर्भरता के क्षेत्र में योगदान हेतु विशेष रूप से सराहा और कहा कि “हर घर में जागरूक महिला समाज परिवर्तन की सबसे बड़ी शक्ति होती है।”

इस अवसर पर मोगरा किशन पटेल ( अध्यक्ष जिला पंचायत महासमुन्द ) , लक्ष्मी पटेलअध्यक्ष जनपद पंचायत ) , सेवानिवृत्त अपर कलेक्टर जोगेन्दर नायक( सेवानिवृत्त अपर कलेक्टर ) , तेजराम सिदार सारंगढ़, आनन्द सरल गुरुजी पड़ीगाव, पूर्व महासचिव मुक्तेश्वर बुढेक , के साथ ही 38 शाखाध्यक्षो व समाज की मातृ-शक्तियों की उपस्थिती में सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम का शुभारंभ संवरा समाज के ईष्ट देवी माता शवरी नारायण की पूजा अर्चना कर किया गया। सम्मेलन में महासमुंद, सारंगढ़, रायगढ़, बलौदा बाजार, रायपुर, बिलासपुर जिले से हजारों कि संख्या में समाज के वरिष्ठ जनों व 38 शाखाध्यक्षो अपना उपस्थिति दर्ज करा कर समाज कि एकता ,अखंडता व बन्धूत्व प्रेम का परिचय दिया।
कार्यक्रम में आदिवासी कांग्रेस जिलाध्यक्ष एवं विधायक प्रतिनिधि मोहन लाल भोई, जनपद सदस्य सुमित्रा भोई , विजय विशाल ,सहित समाज के वरिष्ठ पदाधिकारीगण,क्षेत्र के गणमान्य नागरिक, समाज के वरिष्ठजन, युवा वर्ग एवं महिलाएँ बड़ी संख्या में उपस्थित रहीं।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *