MLA Chaturi Nand : विधायक कार्यालय में धूमधाम से मनाया गया रक्षाबंधन
MLA Chaturi Nand : सरायपाली : क्षेत्रीय विधायक चातुरी नंद ने हर साल की भांति इस साल भी विभिन्न पुलिस थानों में पदस्थ पुलिसकर्मियों को राखी बांधकर रक्षाबंधन पर्व मनाया। उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भी राखी बांधी और उनकी लंबी उम्र की कामना की।
इस संबंध में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि दिन रात हमारी सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मीयों को मैं हर साल रक्षा सूत्र बांधकर भाई बहन के स्नेह के पवित्र त्यौहार रक्षाबंधन मनाती हूं। इस साल विधायक कार्यालय में रक्षाबंधन कार्यक्रम आयोजित कर सभी भाइयों को एकसाथ राखी बांधने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। उन्होंने सभी की लंबी आयु की प्रार्थना करते हुए उन्हें रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी।
MLA Chaturi Nand : विधायक कार्यालय सरायपाली में आयोजित रक्षाबंधन पर्व कार्यक्रम में सरायपाली थाना प्रभारी प्रवीण चौहान, बलौदा थाना प्रभारी वर्मा, आबकारी अधिकारी डी आर सोनी, विधायक प्रतिनिधि घसिया सिदार, कांग्रेस जिला महामंत्री जयंत चौधरी, पार्षद सुरेश भोई, विधायक प्रतिनिधि भरत मेश्राम, दुष्यंत साहू, जयंत यादव समेत अन्य पुलिसकर्मी, कांग्रेस कार्यकर्ता विशेष रूप से कार्यक्रम में मौजूद रहे।