Tricolor yatra took place : नगरपालिका द्वारा आयोजित तिरंगा यात्रा में उल्टा लहराते निकली तिरंगा यात्रा, विधायक चातुरी नंद ने की निंदा 

Tricolor yatra took place :

Tricolor yatra took place :  आयोजनकर्ताओं व लापरवाह अधिकारियों की होगी शिकायत

 

 

Tricolor yatra took place :  सरायपाली :- सरकार की ओर से आयोजित कार्यक्रमो को अधिकारी कितनो गंभीरता से लेते हैं यह सर्वविदित है । खानापूर्ति जे रूप में किये जाने वाले राष्ट्रीय कार्यक्रमो में भी आयोजनकर्ताओं की लापरवाही राष्ट्रीय अपमान है । यह तब और गंभीर हो जाता है जब देश की शान कहलाने वाले राष्ट्रीय प्रतीक के रूप में पहचाने जाने वाले राष्ट्रीय तिरंगा झंडे के अपमान को सर्वजननिक रूप से किया जसए । जा8से ही एक मामला नगर पालिका द्वारा आयोजित तिरंगा यात्रा में झंडा लेकर चल रहे महिलाएं व अन्य लोग रैली के दौराम राष्ट्रीय झंडे को उल्टा लगाकर रैली निकाल रहे थे ।

इस संबंध में विधायक चातुरी नंद ने बताया कि नगर पालिका परिषद द्वारा आयोजित तिरंगा रैली में शामिल महिलाये भ्रमण के दौरान उल्टा तिरंगा लेकर रैली में शामिल हुई लेकिन रैली में उपस्थित नगर पालिका परिषद के सीएमओ, तहसीलदार समेत अन्य अधिकारियों को होश नहीं रहा कि रैली में उल्टा तिरंगा लहराया जा रहा है।

उल्टा तिरंगा लेकर चल रही महिला का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।

Chhattisgarh : छत्तसीगढ़ सर्व आदिवासी समाज के निर्विरोध जिलाध्यक्ष चुने गए थानसिंग

Tricolor yatra took place : तिरंगा यात्रा में राष्ट्रीय ध्वज के इस अपमान से नगरवासियों में भी कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुवे आक्रोश है। विधायक नंद ने कहा कि रैली में उल्टा व गलत रूप से राष्ट्रीय ध्वज का प्रदर्शन एक राष्ट्रीय अपराध है । संबंधित आयोजको व लापरवाह अधिकारियों की शिकायत सरकार से की जाएगी ।