Miss Universe 2025:: मेक्सिको की फातिमा बॉश बनीं विजेता, रनर-अप में थाईलैंड, वेनेज़ुएला और फिलीपींस

पिछले साल की मिस यूनिवर्स, डेनमार्क की विक्टोरिया कजर थीलविग, ने विजेता फातिमा को ताज पहनाया।

उनकी पहली रनर-अप थी थाईलैंड की प्रवीणर सिंह, जबकि दूसरी रनर-अप वेनेज़ुएला की स्टेफनी अबासेली और तीसरी रनर-अप फिलीपींस की आहतिशा मनालो रहीं।

वहीं भारत की मनिका विश्वकर्मा टाप 30 में जगह तो बनाई पर वे टाप 12 में स्थान नही बन पाई

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *