Miss Mrs Style Queen Contest : उर्वशी अग्रवाल बनी मिसेज स्टाइल क्वीन,अदिति गोवित्रिकर ने पहनाया ताज

Miss Mrs Style Queen Contest :

Miss Mrs Style Queen Contest : उर्वशी अग्रवाल बनी मिसेज स्टाइल क्वीन,अदिति गोवित्रिकर ने पहनाया ताज

 

Miss Mrs Style Queen Contest :  देहरादून !  उत्तराखंड के देहरादून में एक निजी होटल में रविवार को मिस मिसेज स्टाइल क्वीन प्रतियोगिता हुई जिसमें रश्मि अग्रवाल को मिसेज स्टाइल क्वीन का खिताब दिया गया। वहीं तर्जनी एवं दृष्टि जैन फर्स्ट व सेकंड रनर अप रहीं।


कार्यक्रम में बतौर सेलिब्रिटी जज व अतिथि बॉलीवुड अभिनेत्री अदिति गोवित्रिकर उपस्थित रहीं। इस दौरान, एक्स्ट्रा माइल अचीवर अवार्ड के साथ कुछ को पीएचडी की मानक उपाधियां भी प्रदान की गई।


Miss Mrs Style Queen Contest :  कार्यक्रम का शुभारंभ महापौर सुनील उनियाल गामा, आकाश पांडे, राजनीतिज्ञ रविंद्र सिंह आनंद, डॉक्टर प्राची गंडवाल, कमल वाधवान और कृतिका ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम के दौरान, तीन राउंड फैशन परेड के रहे जिनमें पहला राउंड ट्रेडिशनल, दूसरा राउंड फ्री स्टाइल व तीसरा राउंड गाउन में रहा तथा प्रश्नोत्तरी का रहा।


पिछले तीन दिन से चल रही ग्रूमिंग के दौरान, ग्रूमिंग देने वाले ग्रूमर्स याशना बाहरी सिंह, रूप सोनी, मिनी गुप्ता, सैम क्षेत्री , प्रीति शर्मा सिंह, वीएलसीसी इंस्टीट्यूट आदि को भी सम्मानित किया गया।

जूरी में प्रीति शर्मा सिंह, अभिषेक कपूर, रचना पांधी, रिचा तिवारी भी अदिति गोवित्रीकर के साथ स्टेज साझा करते नजर आए। संचालन डॉक्टर प्राची कंडवाल व काजोल, जो की सीजन-2 की विनर थी ने किया। कार्यक्रम के अंत में आयोजक आकाश पांडे ने धन्यवाद किया।

Senior Congress leader Rahul Gandhi : सभी वर्गों की समुचित भागीदारी के लिए जातियों की आबादी जानना जरूरी-राहुल
कार्यक्रम में राम चोपड़ा, आचार्य वर्षा माटा,कनक भारत पाराशर, अंजना साहनी, डॉक्टर ललिता कोटिया, मोंटी कोहली, अरुण शर्मा, पारुल अग्रवाल, संजय गर्ग , दीपक निमरनिया, शिप्रा खन्ना ,मिनी गुप्ता, श्वेता सूरी आदि लोग मौजूद थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU