Gold-Silver Price: इस साल सोने-चांदी में दिखी शानदार तेजी, जाने ताज़ा रेट…

Gold Silver Price : सस्ता हुआ सोना, चांदी मे आया उछाल.....देखें आज के ताजा भाव

Gold-Silver Price:  बीते तीन दिनों से सोना और चांदी के भाव (Gold-Silver Price) में उतार चढ़ाव देखने को मिला रहा है। 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 430 रुपए महंगा होकर 71,621 रुपए पर पहुंच गया है।वही एक किलो चांदी 976 रुपए महंगी होकर 80,965 रुपए प्रति किलोग्राम में बिक रही है।अक्षय तृतीया से पहले आज यानी 6 मई को सोने-चांदी की कीमतों में बढ़त देखने को मिली है। इस महीने 10 मई को अक्षय तृतीया है। इस दिन सोना-चांदी खरीदना शुभ माना जाता है।

BCCI सरकार के फैसले पर ही चैंपियंस ट्राफी के लिए Team India जायेंगी पाकिस्तान

हमेशा सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें

अगर आप दिन सोना हमेशा ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) का हॉलमार्क लगा हुआ सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें। नए नियम के तहत अब छह डिजिट वाले अल्फान्यूमेरिक हॉलमार्किंग के बिना सोना नहीं बिकेगा। जैसे आधार कार्ड पर 12 अंकों का कोड होता है, उसी तरह से सोने पर 6 अंकों का हॉलमार्क कोड होगा।

इसे हॉलमार्क यूनीक आइडेंटिफिकेशन नंबर यानी HUID कहते हैं। ये नंबर अल्फान्यूमेरिक, यानी कुछ इस तरह से हो सकता है- AZ4524। हॉलमार्किंग के जरिए ये पता करना संभव हो गया है कि कोई सोना कितने कैरेट का है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU