:हिंगोरा सिंह:
अम्बिकापुर: महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े शनिवार को सरगुजा प्रवास पर रहीं। इस दौरान उन्होंने वृद्धाश्रम, आशा निकुंज विशेष विद्यालय, बालिका बालगृह, शक्ति सदन, नारी निकेतन, सम्प्रेषण गृह और बौद्धिक मंदता विद्यालय सहित कई संस्थाओं का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं की जानकारी ली।

सबसे पहले अजीरमा स्थित वृद्धाश्रम पहुंचकर मंत्री राजवाड़े ने बुजुर्गों से बातचीत की और उनकी कुशलक्षेम जानी। उन्होंने अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण भोजन, स्वास्थ्य जांच और उपचार की सभी सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इसके बाद आशा निकुंज विशेष विद्यालय के निरीक्षण में बच्चों ने मंत्री का आत्मीय स्वागत किया और नृत्य की प्रस्तुति दी। मंत्री ने शिक्षकों की उपलब्धता, आवासीय व्यवस्था और अध्ययन कक्षों की स्थिति देखी और बच्चों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

दर्रीपारा स्थित बालिका बालगृह और शक्ति सदन में भी उन्होंने बच्चियों से बातचीत कर सुविधाओं की जानकारी ली। सुरक्षा पर विशेष जोर देते हुए मंत्री ने निर्देश दिया कि संस्था में आने-जाने वालों की अनिवार्य एंट्री हो। शक्ति सदन में रह रही श्रवणबधिर तीन बच्चियों को विशेष विद्यालय में शिफ्ट करने के भी निर्देश दिए।
नारी निकेतन में मंत्री ने महिलाओं से मुलाकात की और अधिकारियों को शौचालय और शयनकक्ष की सफाई पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा। इसी क्रम में उन्होंने बालिका एवं बालक सम्प्रेषण गृह और बौद्धिक मंदता विद्यालय का भी निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
