दुर्जन सिंह
बचेली।
सतनाम भवन बचेली में गुरु माता मिनी माता जी की 112 जयंती सतनाम भवन में बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। मिनी माता के छायाचित्र पर माल्र्यापण किया गया।
समाज के सदस्यो ने बताया कि ममतामयी मिनी माता अविभाजित मध्य प्रदेश का प्रथम महिला सांसद रही । इन्होंने किसानों की ,मजदूरों की ,कोयला मजदूरों की हित के लिए जीवन भर कार्य किया। इनके अलावा उनके द्वारा विशेष रूप से बेटियों को पढऩे के लिए कार्य किया गया। बाल विवाह,दहेज प्रथा, शारदा एक्ट आदि से संबंधित संसद में बिल पेश कर पास करवाया स इन्होंने मानव समाज सेवा के लिए आजीवन कार्य किया। इस अवसर पर समाज की महिलाएं और पुरुष गण उपस्थित रहे।
Minimata Jayanti- सतनाम भवन में मिनीमाता जयंती मनाई गई

16
Mar