:दिपेश रोहिला:
पत्थलगांव: बकरीद पर्व को शांति एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाए जाने हेतु जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देशन तथा एसडीओपी डॉ ध्रुवेश जायसवाल के मार्गदर्शन और थाना प्रभारी विनीत पाण्डेय के नेतृत्व में शुक्रवार को थाना परिसर पत्थलगांव में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।
उक्त बैठक में एसडीएम ओंकार यादव,तहसीलदार प्रांजल मिश्रा,सीएमओ जावेद खान, मौलाना शौकत अली,मोनू खान,मो.बाबर खान,मंसूर अली,समीर खान,हाफिज रसीद,सोनू खान,नीरज गुप्ता,दिपेश रोहिला एवं अन्य नागरिक मौजूद रहे।
मुस्लिम समुदाय के सुबह 8 बजे सभी ईदगाह पहुंचेंगे जिसके पश्चात करीब 10 बजे तक सभी नमाजी अपने अपने घर की ओर प्रस्थान करेंगे। इस बैठक के दौरान एसडीओपी डॉ. ध्रुवेश जायसवाल ने कहा कि आगामी 7 जून को बकरीद पर्व मनाया जाना है। जिसे लेकर संवेदनशील जगहों पर पुलिस प्रशासन निगरानी करती रहेगी। वहीं बकरीद में समुदाय द्वारा किसी प्रकार की रैली का आयोजन नहीं किया जा रहा है।
किसी प्रकार का कोई असामाजिक तत्व यदि हुड़दंगबाजी करते या नशापान करते हुए पाए जाने पर किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा लोग तत्काल पुलिस प्रशासन को सूचना देवें। उन्होंने कहा कि बकरीद पर्व सिर्फ एक धार्मिक त्यौहार नहीं है, बल्कि यह समाज में भाईचारा का पर्व है। इस त्यौहार को शांतिपूर्ण ढंग से मनाए जा सके उसे लेकर प्रशासन पूर्ण सहयोग करेगी।