medical camp: जोधपुर से पहुंचे डाॅक्टर…कर रहे सुजोक वाईब्रेशन से इलाज

:अरविंद मिश्रा:

बलौदा बाजार : सर्व ब्राह्मण समाज बलौदा बाजार ने 6 दिवसीय एक्युप्रेशर/सुजोक वाईब्रेशन एवं चुम्बकीय चिकित्सा शिविर का आयोजन किया है. एलोपैथिक चिकित्सा पद्धति से पूर्णतः मुक्त एक्युप्रेशर व चुम्बकीय चिकित्सा से लोगों को बड़ी राहत मिल रही है.

बलौदा बाजार  के  श्री बाल्मीकि विप्रवाटिका लगे इस शिविर में एक्युप्रेशर रिसर्च ट्रेनिंग व ट्रीटमेंट संस्थान, जोधपुर राजस्थान के विशेषज्ञ डॉ वी आर चौधरी व थेरेपिस्ट डीआर जाखड़ इलाज कर रहे हैं. सर्व ब्राह्मण समाज अध्यक्ष श्याम कुमार शुक्ला ने  बताया कि शिविर के पहले दिन 95 लोगों ने रजिस्टेशन कराया था इस  शिविर में पुराना सरदर्द, आंख, कान, नाक, गला, घुटनों का दर्द, मोटापा, ब्लड प्रेशर, शुगर, गैस, लकवा मानसिक तनाव, सर्वाइकल दर्द, घुटनों मे दर्द,बवासीर सहित अनेक बीमारियों का ईलाज बिना दवाई  एक्युप्रेशर मसाज,सुजोक, चुम्बकीय एवं वाइब्रेशन थैरेपी से किया जा रहा है.

कार्यक्रम के शुभारंभ के अवसर पर सुशील तिवारी, वी.डी. दीवान,  नरेंद्र शुक्ला, राजकुमार तिवारी, राजीव लोशन शुक्ला,  शिव नरेश शुक्ला,श्रीमति रिचा द्विवेदी,  नितेश शर्मा और अन्य समाज के वरिष्ठ भी मौजूद थे.