:विशाल ठाकुर:
धमतरी। प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर महापौर रामू रोहरा इन दिनों बिहार
के बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र में डटे हुए हैं, जहाँ वे मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता
नितिन नबीन के समर्थन में जनसंपर्क और प्रचार अभियान में जुटे हैं।

गौरतलब है कि नितिन नबीन बांकीपुर से लगातार चार बार विधायक रहे हैं और इस बार वे पाँचवीं बार चुनाव मैदान में हैं। उनकी सादगी, जनसेवा और विकास के प्रति प्रतिबद्धता ने उन्हें क्षेत्र की जनता के बीच अपार लोकप्रियता दिलाई है।
प्रचार के दौरान महापौर रामू रोहरा ने कहा कि —
“बिहार में एक बार फिर से एनडीए की सरकार बनेगी। जनता विकास, विश्वास और सुशासन के साथ खड़ी है। बांकीपुर में नितिन नबीन जी भारी बहुमत से ऐतिहासिक जीत दर्ज करेंगे।”
उन्होंने आगे कहा कि “नितिन नबीन जी के नेतृत्व में बांकीपुर ने विकास के नए आयाम देखे हैं। सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और स्वच्छता के क्षेत्र में उनका काम पूरे बिहार के लिए मिसाल है।”

रोहरा ने यह भी कहा कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार विकास की राह पर तेजी से आगे बढ़ रहा है। जनता का विश्वास एनडीए की नीतियों और कार्यों के साथ है।”
रामू रोहरा के बिहार प्रवास और प्रचार अभियान में शामिल होने पर धमतरी के पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह की लहर है। सभी ने उन्हें शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि उनका अनुभव और जोश नितिन नबीन जी की जीत में अहम भूमिका निभाएगा।