Malkharoda SDM राखड़ मामले में नोटिस अब सवालों के घेरे में मालखरौदा एसडीएम

Malkharoda SDM

Malkharoda SDM बैक डेट में जारी किया गया नोटिस या मामले को दबाना चाह रहे थे जिम्मेदार

Malkharoda SDM सक्ती ! जिले में लगातार राखड डंपिंग के मामले सामने आ रहे हैं जिस पर जिम्मेदार अधिकारी कार्रवाई करने से बच रहे हैं आपको बता दें कि हमारे न्यूज़ चैनल द्वारा लगातार शासकीय जमीनों पर तालाबों पर राखड़ डंपिंग किया जा रहा है जिस पर कार्यवाही के लिए लगातार मुहिम चलाई जा रही है !

Malkharoda SDM जिसको लेकर आज ग्राम पंचायत बड़े सीपत के साबरिया डेरा के पास तालाब है जिस पर राखड़ डंपिंग किया जा रहा है जिस पर कार्रवाई के लिए एक डेढ़ माह पहले मालखरौदा एसडीएम से पहले शिकायत किया गया था शिकायत में लिखा गया था कि ग्राम पंचायत बड़े सीपत में साबारिया डेरा के पास तालाब है जिसमें पानी का उपयोग किया जाता है !

Malkharoda SDM जिसको राखंड से पाटा जा रहा है जिस पर तत्काल कार्रवाई कर रोक लगाई जाए लेकिन एक माह बाद भी एसडीएम ने कार्यवाही नहीं की जिसके बाद हमारे चैनल ने 5 दिन पहले ही लगातार प्रकाशित की जिसके बाद शनिवार को एसडीएम ने नोटिस जारी किया जिसमें डेट 17 / 11/2022 लिखा था जिस पर बैक डेट पर नोटिस जारी किया गया है जो कि अब सवालों के घेरे में है नोटिस में साफ लिखा है कि 2 दिनों के भीतर ग्राम पंचायत बड़े सीपत के सरपंच को जवाब प्रस्तुत करना है लेकिन आपको बता दें कि यह आदेश जारी हुए 15 दिन हो चुके हैं पर इसे आज जारी करते हुए बैक डेट में जारी किया गया है सवाल यही पर नहीं रुकते क्योंकि नोटिस में कई ऐसे बात है कि जो चौंकाने वाली बातें हैं एसडीएम ने नोटिस जारी करते हुए 2 दिन कहा लेकिन आज 15 दिन बीत गए हैं !

Malkharoda SDM नोटिस के हिसाब से सबसे बड़ा सवाल यह है कि आज 15 दिनों के बाद कैसे इस नोटिस को सरपंच और शिकायतकर्ता को दिया गया क्या जिम्मेदार अधिकारी मामले को दबाने की प्रयास कर रहे थे या फिर इस पर ध्यान नहीं दे रहे थे यह समझ से परे है या तो अब तक कार्यवाही हो जाना था या फिर मामला रफादफा करने में लगे थे अगर एसडीएम स्पष्टीकरण मानते हैं तो उसका दो दिवस के भीतर जवाब मांगने के बजाय आज 15 दिन बाद मीडिया और शिकायतकर्ता और सरपंच को देने का मतलब क्या है !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU