Famous singer of chhattisgarh सिंगर नितिन दुबे का नया एलबम “बर्बाद 2” सोशल मीडिया में मचा रहा है धूम

Famous singer of chhattisgarh

Famous singer of chhattisgarh सिंगर नितिन दुबे का नया एलबम “बर्बाद 2” सोशल मीडिया में मचा रहा है धूम

Famous singer of chhattisgarh

Famous singer of chhattisgarh छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध गायक एवं संगीतकार नितिन दुबे एक के बाद एक सुपरहिट गीत छत्तीसगढ़ी संगीत जगत को दे चुके हैं और संगीत प्रेमी और उनके फैंस उनके नए एलबम के रिलिज़ होने का इंतज़ार करते रहते हैं। इस बार नितिन दुबे जी अपने ही सुपरहिट गीत “बर्बाद कर देहे मोला” का पार्ट 2 लेकर आए हैं।

https://jandhara24.com/news/125586/another-naxalite-conspiracy-foiled-breaking-15-kg-ied-destroyed/

Famous singer of chhattisgarh वैसे बर्बाद 1 भी काफी वायरल हुआ था और अब तक उस गीत को भी लगभग 70 लाख दर्शक देख चुके हैं ,नितिन दुबे जी ने अपने फैंस से ये वादा किया था कि अगर “बर्बाद कर देहे मोला” गीत सफल होगा तो वो इसका दूसरा पार्ट भी रिलिज़ करेंगे और बर्बाद 1 के सफल होने के बाद इस साल उन्होंने 25 नवम्बर को अपने यूट्यूब चैनल नितिन दुबे ऑफीशियल से बर्बाद 2 रिलिज़ किया, और देखते ही देखते बर्बाद 2 को लाखों दर्शकों का प्यार मिलने लगा और पहले ही दिन इस गीत को 1 लाख 25 हज़ार से ज़्यादा दर्शकों ने देखा और सिर्फ 1 सप्ताह से भी कम समय मे यह गीत लगभग 5 लाख दर्शक देख चुके हैं।

Famous singer of chhattisgarh नितिन दुबे का यह नया गीत इंस्टाग्राम रील्स में भी ट्रेंडिंग में आ चुका है और संगीतप्रेमी इंस्टाग्राम पे लगातार इस पर अपने रील्स बना रहे हैं। वैसे नितिन दुबे लगातार मिलियन व्यूज के गाने दिए जाने के लिए जाने जाते हैं,बहुमुखी प्रतिभा के धनी गायक संगीतकार अभिनेता, निर्माता, स्क्रीप्ट राइटर नितिन दुबे ने इस गीत में निर्देशक दीप्तांशु को निर्देशन करने की जिम्मेदारी दी। इस गीत को बुधराज ने लिखा है।

Famous singer of chhattisgarh नितिन दुबे अपने मेलोडियस गीतों के लिए जाने जाते हैं और उन्हें “कला अनमोल रत्न” और “मेलोडी किंग” जैसे एवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है लेकिन इस बार नितिन जी अपने दर्द भरे गीत से सभी संगीतप्रेमियों के लिए एक अलग तरह का गीत लेकर आए हैं जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है।

Chhattisgarh Generalist Welfare Union छत्तीसगढ़ जनर्लिस्ट वेलफेयर यूनियन सक्ती जिला के प्रथम अध्यक्ष बने रमेश अग्रवाल

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU