भाटापारा की नई सब्जी मंडी में भीषण आग….लाखों का नुकसान, कई दुकानें जलकर खाक

सुबह के वक्त मची अफरातफरी

जानकारी के मुताबिक, यह घटना सोमवार सुबह करीब 10 बजे की है। जबकि व्यापारी और खरीददार सुबह 6 बजे मंडी पहुँच जाते हैं और लगभग 12 बजे तक काम खत्म हो जाता हैं। और आज जब मंडी में व्यापारी और ठेले वाले रोज की तरह अपना काम लगभग खत्म कर चुके थे, तभी अचानक एक दुकान से धुआं उठने लगा। देखते ही देखते आग ने आसपास की दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। लोग अपनी दुकानें बचाने के लिए दौड़े, लेकिन तेज लपटों और धुएं के बीच कुछ भी निकाल पाना मुश्किल हो गया।

सैकड़ों सब्जी कैरेट और कई ऑफिस जलकर राख

भाटापारा की नई सब्जी मंडी में करीब 80 दुकानें हैं। आग ने कुछ ही मिनटों में लगभग कई दुकानों को चपेट में ले लिया। मंडी में मौजूद 2 से 3 (बालगोविंद पटेल और कमल केशरवानी -जिसके दुकान जले) दुकानों, उनमें रखे एसी, कंप्यूटर, दस्तावेज, साथ ही सेड और उसके नीचे रखे सैकड़ों सब्जी कैरेट धू-धू कर जल उठे। प्राथमिक अनुमान के मुताबिक, लाखों रुपए का नुकसान हुआ है, हालांकि सटीक आंकड़ा अभी सामने नहीं आया है।

शॉर्ट सर्किट से लगी आग की आशंका

प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। मंडी में बिजली कनेक्शन कई जगहों पर अस्थायी तौर पर जोड़े गए हैं, जिससे इस तरह की घटना की आशंका बनी रहती है। हालांकि, पुलिस और नगर पालिका की टीम मौके पर मौजूद है और जांच जारी है।

फायर ब्रिगेड की मशक्कत जारी

घटना की सूचना मिलते ही नगर पालिका की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची, लेकिन आग इतनी भीषण थी कि उसे काबू करना बेहद मुश्किल हो गया। फिर बलौदाबाजार, अमेरा और आस पास के सीमेंट प्लांट की फायर ब्रिकेड गाड़ी मौके पर पहुंची। लगातार बढ़ती लपटों के बीच दमकलकर्मी पानी की बौछारें कर आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं। मौके पर लगातार नई फायर गाड़ियां बुलाई जा रही हैं। मंडी में दुकानों के पास गैस सिलेंडर और प्लास्टिक कैरेट की बड़ी संख्या में मौजूदगी के कारण आग पर काबू पाना और चुनौतीपूर्ण हो गया है।

मौके पर प्रशासन और जनप्रतिनिधि

भाटापारा एसडीओपी तारेश साहू पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे हैं। पुलिस ने इलाके को घेर लिया है और लोगों को मंडी से दूर रखा जा रहा है ताकि कोई अनहोनी न हो। वहीं, नगर पालिका अध्यक्ष अश्वनी शर्मा, पूर्व विधायक भाटापारा शिवरतन शर्मा भी मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा ले रहे हैं। नगर पालिका के कर्मचारी और स्थानीय लोग मिलकर पानी के पाइप और टैंकर की मदद से आग बुझाने में जुटे हैं।

स्थानीय व्यापारी बोले — सब कुछ जल गया

मंडी के दुकानदार बालगोविंद पटेल ने बताया, “सुबह जब पहुंचे तो धुआं उठ रहा था। कुछ निकालने की कोशिश की लेकिन लपटें इतनी तेज थीं कि सब कुछ राख हो गया। सालों की मेहनत एक झटके में खत्म हो गई।”

पुलिस और प्रशासन सतर्क

भाटापारा पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है। प्रशासन की ओर से राहत टीम मौके पर पहुंची है। अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है, लेकिन नुकसान का आंकड़ा भारी बताया जा रहा है। फिलहाल आग पर नियंत्रण पाने की कोशिशें जारी हैं।

नगर पालिका अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने कहा,“यह घटना बेहद दुखद है। मंडी में जिस तरह से आग तेजी से फैली, उससे लाखों का नुकसान हुआ है। फिलहाल हमारी पूरी टीम फायर ब्रिगेड और पुलिस के साथ मौके पर है। पानी के टैंकर और पाइपलाइन से लगातार आग बुझाने का काम चल रहा है। प्राथमिक तौर पर शॉर्ट सर्किट की आशंका लग रही है, लेकिन जांच के बाद ही स्थिति साफ होगी। नुकसान की भरपाई और प्रभावित दुकानदारों की मदद के लिए नगर पालिका हर संभव सहयोग करेगी।”

पूर्व विधायक भाटापारा शिवरतन शर्मा ने घटना स्थल पर पहुंचकर कहा,“भाटापारा की नई सब्जी मंडी में लगी आग से हुए नुकसान की भरपाई मुश्किल है। यह प्रशासन और बिजली विभाग के लिए एक चेतावनी है कि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों। कई दुकानदारों की रोजी-रोटी इसी मंडी से जुड़ी है। मैं प्रशासन से अपील करता हूं कि नुकसान का त्वरित सर्वे कर प्रभावित व्यापारियों को आर्थिक मदद दी जाए। साथ ही मंडी में बिजली व्यवस्था को सुरक्षित करने के लिए स्थायी समाधान किया जाए।”

भाटापारा एसडीओपी तारेश साहू ने बताया कि, “भाटापारा नई सब्जी मंडी में आग लगने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। आग शॉर्ट सर्किट से लगने की प्रारंभिक जानकारी मिली है। किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है, 2 दुकाने आग की चपेट में आआई है जिसमे एक ऑफिस भी था। लेकिन संपत्ति का भारी नुकसान हुआ है। फिलहाल आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है और घटना की पूरी जांच की जा रही है।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *