:रमेश गुप्ता:
दुर्ग जिले के थाना नेवई पुलिस ने क्षेत्र में लगातार हो रही साइकिल चोरी की वारदातों का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कुल 30 चोरी की साइकिलें बरामद की हैं। दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
14 नवंबर 2025 को मिनी माता पारा नेवई निवासी नीरज आडिल अपनी टॉरनेटो (फिरोजी रंग) साइकिल को मैत्री गार्डन के सामने टंकी मरोदा में खड़ी कर सामान खरीदने गया था। करीब आधे घंटे बाद लौटने पर वह अपनी साइकिल गायब मिली।

प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना नेवई में अपराध क्रमांक 366/25, धारा 303(2) BNS के तहत मामला दर्ज किया गया।
विवेचना के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध युवक मैत्री बाग गार्डन के आसपास चोरी की साइकिलों के साथ घूम रहे हैं। इस पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर अजय विश्वकर्मा उर्फ जय और डोमन यादव को पकड़ा।
पूछताछ में दोनों ने नेवई सहित अन्य थाना क्षेत्रों में घूम-घूमकर साइकिल चोरी करने की बात स्वीकार की।
30 साइकिलें बरामद — कचरा डंप के पास छिपाकर रखी थीं
आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने
बैकुंठधाम मंदिर रोड, कचरा डंप के सामने से चोरी की साइकिलें बरामद कीं:
- आरोपी अजय विश्वकर्मा से — 16 साइकिल
- आरोपी डोमन यादव से — 14 साइकिल
- कुल जप्ती — 30 साइकिल (कीमत करीब ₹1,09,000)
सभी साइकिलों को विधिवत जप्त कर लिया गया है।
गिरफ्तार आरोपी
- अजय विश्वकर्मा उर्फ जय, उम्र 22 वर्ष, निवासी हाउसिंग बोर्ड छावनी
- डोमन यादव, उम्र 19 वर्ष, निवासी श्रमिक नगर, थाना जामुल (जिला दुर्ग)
दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम
इस केस का खुलासा थाना नेवई प्रभारी उनि कमल सिंह सेंगर के नेतृत्व में हुआ।
टीम में शामिल रहे: सउनि निगम पात्रे, प्र.आर. 1557 नंदलाल सिंह, आर. 1595 शाहबाज खान, आर. 1603 रवि बिसाई, एसीसीयू टीम की सक्रिय भूमिका से यह बड़ी सफलता हासिल हुई।