:हिंगोरा सिंह:
अम्बिकापुर: प्रदेश के भाजपा सांसद और विधायकों के त्रिदिवसीय प्रशिक्षण की तैयारी को लेकर बीजेपी संगठन की बैठक मैनपाट शैला रिसोर्ट में हुई. इसमें प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय, वित्त मंत्री ओ पी चौधरी सांसद चिंतामणि महाराज भी मौजूद थे.
7 से 9 जुलाई तक होने वाली इस बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा , गृहमंत्री अमित शाह , केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, धर्मेंद्र प्रधान, मुख्य मंत्री विष्णुदेव साय तथा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव सहित वरिष्ठ भाजपा नेता हिस्सा लेंगे.
संगठन महामंत्री पवन साय ने कहा कि भाजपा की रीति नीति सिद्धांत तथा कार्य पद्धति को प्रशिक्षण वर्ग के माध्यम से भाजपा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों तक पहुंचाती है ताकि भाजपा का कार्यकर्ता प्रशिक्षित हो कर पार्टी के लिए अपना योगदान दे सके और एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में देश की सेवा कर सके.
पवन साय ने कहा ऐसा कोई दूसरा राजनीतिक दल नहीं है जो भाजपा की तरह अपने कार्यकर्ता पदाधिकारियों को विधिवत प्रशिक्षण प्रदान करते हों. उन्होंने इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में विभिन्न व्यस्थाओं में लगे कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों को जिम्मेदारी के साथ अपनी भूमिका निर्वहन करने का आह्वान किया.
इस अवसर पर ओपी चौधरी ने कहा कि पूरे प्रदेश में केवल सरगुजा को ही प्रशिक्षण वर्ग कराने का सुअवसर मिला है, यह ना केवल सरगुजा के भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए हर्ष का विषय है बल्कि प्रभारी मंत्री होने के नाते मेरे लिए भी बड़े सौभाग्य की बात है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि सभी व्यवस्था प्रभारी अपने दायित्वों के प्रति सजग रहें तथा इस ऐतिहासिक आयोजन को सफल बनाने में अपना सम्पूर्ण योगदान दें.
इस अवसर पर प्रशिक्षण शिविर प्रभारी अखिलेश सोनी ने विभिन्न व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी दी तथा टीम वर्क के साथ आयोजन को सफल बनाने का आग्रह किया. कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष विनोद हर्ष ने किया.
इस अवसर पर जिला संगठन प्रभारी ज्योतिनंद दुबे, अध्यक्ष पर्यटन मंडल नीलू शर्मा, अध्यक्ष गृह निर्माण मंडल अनुराग सिंह देव, विधायक राजेश अग्रवाल, प्रबोध मिंज , रामकुमार टोप्पो, जिलाध्यक्ष भारत सिंह सिसोदिया , महापौर मंजूषा भगत एवं जिला पंचायत अध्यक्ष निरूपा सिंह,वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल सिंह मेजर, ललन प्रताप सिंह, विजयनाथ सिंह, हरमिंदर सिंह टिन्नी, हरपाल सिंह भामरा, बाबूलाल अग्रवाल, अभिमन्यु गुप्ता , अरुणा सिंह, अंबिकेश केशरी, देवनाथ सिंह, राजकुमार अग्रवाल , मधु चौदहा तथा मधुसूदन शुक्ला, रजनीश पांडे तथा श्रीराम यादव सहित कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित थे.