Mahua Moitra Case : महुआ मोइत्रा की जा सकती हैं सदस्यता?…जानें पूरा मामला

Mahua Moitra Case

Mahua Moitra Case

 

Mahua Moitra Case : TMC सांसद महुआ मोइत्रा मामले में आज लोकसभा में एथिक्स कमेटी रिपोर्ट पेश की जाएगी. जिसमें महुआ मोइत्रा को निष्कासित करने की सिफारिश की गई है. सदन की कार्यसूची में इस बात का ज‍िक्र किया गया है.

Mahua Moitra Case
Mahua Moitra Case

Surguja Chhattisgarh : युग निर्माण की कलम से :- आज के बच्चे, कल का भविष्य…

Mahua Moitra Case :  लोकसभा में ‘पैसे लेकर सवाल पूछने’ के मामले पर लोकसभा की आचार समिति की रिपोर्ट चार दिसंबर को सदन में पेश किए जाने के लिए सूचीबद्ध की गई थी. लेकिन कुछ विपक्षी सदस्यों ने इस बात पर जोर दिया कि महुआ मोइत्रा को निष्कासित करने पर फैसला लिए जाने से पहले समिति की सिफारिशों पर सदन में विस्तार से चर्चा होनी चाहिए.

ऐसा माना जा रहा है कि इस रिपोर्ट के आने के बाद महुआ मोइत्रा की संसद सदस्य जा सकती है क्योंकि रिपोर्ट पेश होने के बाद महुआ के खिलाफ निष्कासन प्रस्ताव लाने की भी तैयारी है. इस रिपोर्ट में न सिर्फ महुआ मोइत्रा की संसद सदस्यता निरस्त करने की, बल्कि उनके कृत्यों को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा मानते हुए इसकी जांच कराने की सिफारिश की गई थी.

Mahua Moitra Case

https://jandharaasian.com/big-change-in-modi-cabinet/

बता दें कि महुआ मोइत्रा पर आचार समिति की रिपोर्ट को शीतकालीन सत्र के पहले ही दिन कार्यसूची में शामिल किया गया था, हालांकि ये रिपोर्ट पेश नहीं की जा सकी. अब लोकसभा सचिवालय ने शुक्रवार के लिए जारी कामकाज की संशोधित सूची में आचार समिति की रिपोर्ट को पेश करने के लिए सूचीबद्ध किया है.

आचार समिति की रिपोर्ट आज यानी शुक्रवार को पेश की जाएगी. वहीं दूसरी ओर रिपोर्ट पेश होने और विपक्ष के मतविभाजन की मांग के चलते बीजेपी ने अपने सांसदों के लिए व्हिप जारी कर सदन में उपस्थित रहने को कहा है.

Mahua Moitra Case
Mahua Moitra Case

महुआ मोइत्रा सदस्यता जा सकती हैं

महुआ मोइत्रा मामले में आचार समिति ने 500 पेज की रिपोर्ट बनाई है. जिसमें संसद की गरिमा को बचाने व राष्ट्रीय सुरक्षा को महत्व देने के लिए कई अहम सिफारिशें की गई हैं. बता दें कि टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा पर पैसे लेकर अदाणी समूह के खिलाफ कारोबारी हीरानंदानी को लाभ पहुंचाने के लिए संसद में सवाल पूछने के आरोप हैं.

इस बात को खुद महुआ ने स्वीकार किया कि उन्होंने संसद में सवाल पूछने के पोर्टल से जुड़ी अपनी आईडी-पासवर्ड साझा किए थे. वहीं हीरानंदानी ने महुआ मोइत्रा पर को रिश्वत देने की बात स्वीकारी थी.

पिछले महीने 9 तारीख को एक बैठक में बीजेपी सांसद विनोद कुमार सोनकर की अध्यक्षता वाली समिति ने रिश्वत लेकर सवाल पूछने के मामले में महुआ मोइत्रा को लोकसभा से निष्कासित करने की सिफारिश की रिपोर्ट दी थी.

कांग्रेस सांसद परनीत कौर समेत समिति के छह सदस्यों ने रिपोर्ट के पक्ष में वोट दिया था. वहीं विपक्षी दलों से जुड़े समिति के चार सदस्यों ने इसपर असहमति नोट प्रस्तुत किए थे. विपक्षी दलों के सदस्यों ने इस रिपोर्ट को ‘फिक्स्ड मैच’ बताया था.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU