Surguja Chhattisgarh : युग निर्माण की कलम से :- आज के बच्चे, कल का भविष्य…

Surguja Chhattisgarh

Surguja Chhattisgarh

 

हिंगोरा सिंह, सरगुजा ,छत्तीसगढ़

Surguja Chhattisgarh : एक श्रेष्ठ राष्ट्र व समाज के निर्माण में बच्चों का काफी योगदान रहता है.
आज का बच्चा कल कल कलेक्टर, मुख्य मन्त्री प्रधान मन्त्री, राष्ट्रपति ऋषि मुनि संत महात्मा की आदि अनेकों संभावनाएं बनने की रहती है. उसके बाद इस खतरे को भी हम इंकार नहीं कर सकते वा डाकू अंगुलीमाल रावण कंस जैसे बनने की दिशा बढ़ जाए.

Prime Minister Narendra Modi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लाल किले में द्विवार्षिक समारोह का उद्घाटन करेंगे…

Surguja Chhattisgarh : बच्चों की प्रगति का एक मार्ग शिक्षा है जो अपने माता- पिता से शुरुआत करते हैं.
जो पालक समझदार व सक्षम होते हैं उन्हें उचित शिक्षा का प्रबन्ध करते रहते हैं. शिक्षा व्यवस्था कितनी ही खर्चीली हो.
आज की आवश्यकता शिक्षा बच्चों की बिल्कुल मुफ्त गुणवत्ता युक्त होनी चाहिए. बच्चों को उनके माफिक रोजगार हासिल नहीं हो जाता. इसकी सारी व्यवस्था राजतन्त्र व

https://jandharaasian.com/big-change-in-modi-cabinet/

सरकार को अपने जिम्मे लेनी चाहिए. जिससे बच्चें खर्चीली व्यवस्था से बच सकते हैं.
गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के लिए जनता के धन से समस्त लोक सेवक शासन व सरकार को अपनी सेवाएं देते हैं. उनके बच्चें शासकीय तंत्र की व्यवस्था में ही अपना शिक्षा का

प्रारम्भ से लेकर अंत तक ग्रहण करें. इस व्यवस्था से शासकीय विद्यालयों में किताबी ज्ञान के साथ आज की आवश्यकता के अनुरूप व्यावहारिक व व्यवसायिक तथा संस्कारजन्य शिक्षा साथ साथ चले.

आज शिक्षा की व्यवस्था का परिणाम समाज और हम आप सबलोग देखते आ रहे हैं.
आगे पाठकगण आप स्वयं अपना चिंतन करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU